पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए खाना खाने के बाद और पहले क्या करें क्या नहीं? इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगी कब्ज
हमारी खराब लाइफस्टाइल की वजह से हमें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से ही एक है खराब पाचन तंत्र जिसकी वजह से कब्ज और अपच जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
हमारी खराब लाइफस्टाइल की वजह से हमें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से ही एक है खराब पाचन तंत्र जिसकी वजह से कब्ज और अपच जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बीमारियों से बचाव के लिए हेल्थी पाचन तंत्र का होना बहुत ही आवश्यक है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर बार खराब डाइट का होना ही कब्ज का कारण नहीं हो सकता बल्कि ब्रेकफास्ट और डिनर के बाद की गई कुछ गलतियां भी इसका मुख्य कारण हो सकती है। अगर आप इन्हीं आदतों को बदल कर सही आदतें शुमार करें, तो बेशक आप अपने पाचन तंत्र को दुरुस्त कर पाने में कामयाब हो जाएंगे। यहां जानें दोपहर के भोजन और रात के खाने के बाद कौन से काम करने चाहिए..
नीबू पानी पिएं-
अगर आप सुबह फ्रेश होने से पहले गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीते हैं, तो आपका पेट आसानी से साफ होगा और आपको कब्ज जैसी बीमारी से फायदा भी मिलेगा।
अंजीर का करें उपयोग-
अंजीर में बहुत अधिक फायबर होते है। यह प्रकृतिक रुप से काम करती है। कब्ज के उपचार के लिेए दोनों ताजा और सूखे अंजीर का इस्तेमाल कर सकते है। अगर ताजा अंजीर हो तो उसको छीलके सहित खाएं।इसका छिलका फायबर और कैल्शियम से भरपूर है।
शहद का करें सेवन-
शहद से कब्ज में बहुत फायदा मिलता हैैै। क्योंकि यह एक हल्के पदार्थ के रुप में कार्य करता है। शहद को गर्म पानी में डालकर सुबह खाली पेट पीने से कब्ज में काफी राहत मिलती है।
पालक-
पालक पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद है। खासकर आप कब्ज के लिए कच्चे पालक में विभिन्न घटक होते है। जो पूरे आंत्र पथ को साफ करने फिर से संगठित करने और पुनर्जीवित करने में मदद करता है।
Discussion about this post