biggboss13 जोकि ट्रेंडिंग में नंबर 1 चल रहा है। इस शो के हर एक कलाकार ट्रेंड में है और हाल ही में 28 जनवरी को आए एक एपिसोड में दिखाया गया कि हिमांशी की वापसी हुई शो पर उन्हें देख आसिम की खुशी का अंदाजा नहीं रहा। और उसी के चलते आसिम इतने ज्यादा उत्सुक हो गए कि उन्होंने हिमांशी से वह पूछ लिया जो वह कबसे पूछना चाह रहे थे। और यह बात जानकर सभी को हैरानी होगी कि हिमांशी इस शो में वापस सिर्फ आसिम के लिए आईं हैं और इससे पहले भी आसिफ ने यह कबूल किया है कि वह हिमांशी को पसंद करते हैं बिग बॉस13 में कई कपल्स बन चुके हैं जैसे सिद्धार्थ और शहनाज, माहिरा और पारस और अभी हाल ही में बना आसिम और हिमांशी का कपल।तो देर किस बात की थी
आसिम ने हिमांशी से यह पूछ लियाwill you marry me और मानसी ने जवाब दिया yes i’ll तो बस अब इंतजार है इनकी कहानियों का और इनकी शादी का।
Discussion about this post