अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि घूमना हर किसी को पसंद है परंतु घूमने के नाम से ही सबको अपनी जेब ढीली लगने लगती है, परंतु आज हम अपने इस ऑर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह जो एशिया की बेहद खूबसूरत जगह साथ ही सबसे स्सती व टिकाऊ भी है। जी हाँ, हम बात कर रहे है इंडोनेशिया देश का बहुत ही प्यारा शहर बाली शहर की।
आपको बता दें कि बाली एशिया के सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है हर साल यहां दुनिया भर से लाखों सेलानी अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं। ऐसे ज्यादातर परिवार जो देश के बाहर छुट्टियां बनाने का प्लान बनाते हैं उनकी दिक्कत ये होती हैं कि जाएं तो जांए कहां? ऐसे में हम आपकी मदद करने को हमेशा की तरह इस बार भी तैयार है। आज हम आपको इंडोनेशिया के ही नहीं पूरे एशिया के सबसे खूबसूरत द्वीप बाली की सैर कराने वाले हैं, पर सबसे पहले बाली के इतिहास के बारे में एक नजर डालते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि आप वहाँ एक गेस्टहाउस में रह सकते हैं साथ ही जंगलों में भोजन भी कर सकते हैं और स्थानीय बाजारों में खरीदारी भी, लेकिन आप अपनी जीवन बचत को पेय, भोजन, स्पा उपचार और उच्च अंत प्रतिष्ठानों पर कमरे की दरों के रूप में आसानी से उड़ा सकते हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएस में भी ऐसा ही है परंतु इन जगहो पर आपको अपने बैंक बैलेंस को नाखुश करना पड़ेगा। इसके विपरीत बाली के टूर के लिए आपको ऑनलाइन डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।
Discussion about this post