1-रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे ”
एकदम सन्नाटा छा गया
2-पत्नी फेको – लैला उठाओ”
पति – देखो,, अख़बार में क्या विज्ञापन छपा है
पत्नी – चश्मा लगा कर देखो –
“पन्नी फैंको थैला लाओ” – ये लिखा है
3- पिंकी – कल तुम्हारे घर ताला लगा था कहाँ गयी थी
चिंकी – पति के साथ पिकनिक मनाने
पिंकी – फिर तो खूब मजा आया होगा
चिंकी – नहीं यार मेरे पति पानी लेने उतरे थे
तुरंत बस चल पड़ी वो बस स्टेण्ड पर ही रह गए
पिंकी – फिर ?
चिंकी –
फिर क्या पूरे रास्ते प्यासा ही रहना पड़ा
4-आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
5-संता ने बंता को फ़ोन किया
संता- अरे यार कहाँ है?
बंता- बैठा हूँ ,
संता – रुक मैं आता हूँ,
बंता – साले मत आ,
मैं पोट्टी करने बैठा हूँ
6-पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा,
पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया
जो उसको पसंद कर लिया,
पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,
पप्पू- अरे यार,,
आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
Discussion about this post