who smokes in bigg boss 14, bigg boss 14 smoking room, who smoke in bigg boss 14, smokers in bb14- बिग बॉस-14 के इस सीजन में महामारी के बीच भी रोमांच के सिलसिले के साथ ही विवादों की उथल-पुथल भी बखूबी जारी हैं। वीकेंड का वार हमेशा ही एक नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों के सामनें पेश होता हैं। जिसके चलते यह रिएलिटी शो लोगों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाए हुए हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर को काफी पार्टीशन्स में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। जिसमें स्मोकिंग रूम भी मौजूद हैं।
जिसमें बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स बिना किसी झिझक स्मोक कर सकते हैं। बता दें कि स्मोकिंग रूम से जुड़े किसी भी कंटेस्टेंट को स्मोक के दौरान पर्दे पर नहीं दिखाया जाता हैं। जिसके कारण सभी दर्शकों के जहन में इस कमरे से जुड़े सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने की इच्छा हमेशा ही बनी रहती हैं, कि आखिर बिग बॉस के घर में वो कौन से सदस्य हैं जिसका नाम हैं स्मोकिंग लिस्ट में शामिल….
बिग बॉस की स्मोकर्स लिस्ट में घर के ये सभी सदस्य हैं शामिल—
बता दें कि बिग बॉस-14 के इस सीजन में अधिकतर कंटेस्टेंट्स स्मोकिंग के काफी करीब हैं। जिसके चलते बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स में शो के कप्पल कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक व अभिनव शुक्ला ही स्मोंकिंस से ताल्लुकात नहीं रखते हैं। इसके अलावा बिग बॉस-14 के घर का हिस्सा बाकी सभी कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी, एजाज खान, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, जान कुमार सानू से लेकर राहुल वैद्य तक सभी घर में मौजूद स्मोकिंग रूम का काफी करीबी हिस्सा हैं। इतना ही नहीं शो के सीनियर्स भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराए हुए हैं। बता दें कि घर के ये सभी सदस्य स्मोकिंग लिस्ट में अपनी जगह को बखूबी बनाए हुए हैं। कभी-कभी कंटेस्टेंट्स के बीच स्मोकिंग की यह लत शो में विवादों का कारण भी बन जाती हैं।

गौरतलब हैं कि बिग बॉस के घर के किसी भी सदस्य को बिग बॉस किसी भी प्रकार का स्मोकिंग मैटेरियल प्रोवाइड नहीं कराता हैं। यदि शो के किसी कंटेस्टेंट को स्मोकिंग की लत हैं तो वह स्मोकिंग मैटेरियल को अपने साथ ही लेकर घर में एंट्री करते हैं।
ऐसी ही बिग बॉस-14 से जुड़ी अनोखी और दिलचस्प अपडेट्स को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए ख़बर लाज़मी।
Discussion about this post