जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में दो बड़े चैनलों के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के चार इंडस्ट्री एसोसिएशन और 34 टॉप फिल्ममेकर्स ने मिलकर कुछ दिनों पहले दिल्ली हाईकोर्ट में एक सिविल केस दर्ज किया है। जिसमें अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार का नाम भी शामिल है। ऐसे में बॉलीवुड की हमशा से ही आलोचना करने वाले कलाकार Kamaal R. Khan ने इन दोनों बड़े अभिनेताओं के खिलाफ टिप्पणी की हैं।
सुशांत की मौत पर चुप थे अक्षय कुमार और अजय देवगन
उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘सुशांत की मौत पर अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही चुप रहे! कंगना का ऑफिस तोड़ा गया तब भी चुप रहे! ड्रग्स मामले पर भी दोनों ने कुछ नहीं कहा! लेकिन बेबाकी से सच के लिए और सुशांत के लिए आवाज़ उठा रहे अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंचने में सबसे आगे रहे! असलियत खुल ही गई इनकी!’ उनके इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर अजय देवगन और अक्षय कुमार की आलोचनी की जा रही है।
बॉलीवुड में सब मिले हुए हैं?
इसके साथ ही बता दें कि यह मामला जब शुरु किया जब यह केस रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के ख़िलाफ़ कथित रूप से बॉलीवुड के लिए अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणियों के कारण दर्ज़ की गई है। इसमें कई बड़े सितारों के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही Kamaal R. Khan ने अपने ट्वीट में, ‘क्या आप लोगों को लगता है कि बॉलीवुड वाले सब मिले हुए हैं! इसलिए वो अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट गए हैं?’
Discussion about this post