गहनें महिलाओं की खूबसूरती का एक बेहद अहम हिस्सा होते हैं। जिसके बिना महिलाओं का श्रृगांर अधूरा ही रहता हैं। बता दें कि आजकल के दौर में अधिकतर महिलाऐं अपने ड्रेसअप्स के अनुसार मेचिंग ज्वैलरी को कैरी करना काफी पसंद करती हैं। जिसके कारण सोनो, चांदी व हीरों के गहनों के जितनी ही ऑक्सिडाइज्ड गहनों ने भी महिलाओं के जीवन में जगह बनाई हुई हैं।
जिसके चलते इनकी देखभाल की जिम्मेदारी महिलाओं पर उतनी ही बढ़ जाती हैं जितनी कि सोने-चाँदी के गहनों की। जिससे कि इनकी चमक हमेशा ही ज्यों की त्यों बरकरार रहे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप रख सकती हैं अपने ऑक्सिडाइज्ड की चमक को हमेशा बरकरार-
क्लोरिन के पानी के रखें दूर—
यदि आप फिल्टर के पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करती हैं या अक्सर ही स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग के लिए जाती रहती हैं। इतनी ही नहीं यदि आप अपने घर के बर्तन व कपड़े धोने के दौरान भी इन ज्वैलरीज़ को पहनें रहती हैं, तो यह धीरे-धीरे काली पड़ने लगती हैं। क्योंकि फिल्टर वॉटर में क्लोरिन पाई जाती हैं और साथ ही साबुन में हानिकारक कैमिकल्स पाये जाते हैं जो कि आपके गहनों की चमक को फीका कर देते हैं। चाहे वह एक अँगूठी ही क्यों न हों। जब भी आप क्लोरिन वाले पानी या साबुन के साथ कोई भी काम कर रहीं हों, तो उपनी डेलिवियर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को उतार दें।
ज्वैलरी की साफ सफाई का रखें ध्यान—
बता दें कि प्रत्येक प्रकार की ज्वैलरी की साफ-सफाई का तरीका लग होता हैं। उस ज्वैलरी की साफ करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। जिससे वह ज्वैलरी कितनी सिंपल ही क्यों न हो वह सालों-साल भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी। जिसमें यदि आप अपनी ऑक्सिडिज्ड ज्वैलरी को साफ कर रहीं हैं वीकल प्लान के हिसाब से उनकी साफ-सफाई करें। ज्वैलरी की साफ-सफाई के लिए आप बिना नमक वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
मेकअप लगाते समय रखें ध्यान—
अक्सरकर महिलाऐं जिन ज्वैलरीज़ का इस्तेमाल बतौर डैली वियर एक्सेसिरीज करती हैं वह मेकअप के दौरान उनको उतारना जरूरी नहीं समझती। जिसके कारण मेकअप के पार्टिकल्स आपकी ज्वैलरी पर चिपककर उनकी चमक को कम करने के साथ ही उनको गंदा दिखाते हैं। इसलिए हमेशा मेकअप करते समय पहले अपनी ज्वैलरी को उतार कर रख दें और मेकअप पूरा होने के बाद ही कैरी करें। जिससे आपके मेकअप के साथ आपके गहनों की चमक भी रहेगी बरकरार।
ज्वैलरी को ठीक तरह से करें स्टोर—
किसी भी ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी की चमक फीकी पड़ने के साथ ही उसके काला पड़ने के पीछे एक अहम कारण यह भी कि उनको हम महिलाओं द्वारा अच्छे से स्टोर नहीं किया जाता हैं। खासतौर पर यदि प ऑक्सीडाइज्ड जवैलरी को स्टोर कर रही हैं तो कभी भी उनको एक से अधिक संख्या में एक ही डिब्बे मे न रखें। जिससे उनमें मॉइश्चर आ जाता हैं और वह धीरे-धीरे काली पड़ना शुरू हो जाती हैं। जिसके समाधान के लिए आप हमेशा अपनी ज्वैलरी को अलग-अलग डिब्बो में रूई में फोल्ड करके रखें। जिससे आपकी ज्वैलरी में मॉइशचर नहीं आयेगा।
Discussion about this post