लंबे घने और चमकदार बाल पाने की ख्वाहिश हर लड़की की होती है। लेकिन उनमें से सभी के बाल लंबे नहीं हो पाते हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करने से आपके बाल दुगनी तेजी से बढ़ने लगेंगे-
एलर्जी टेस्ट जरूर कराएं-
बालों की रिबोंडिंग की तकनीक का प्रभाव आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। क्योंकि सिर का यह भाग भी तो अच्छा ही होती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रयोग किए गए रसायन सब के ऊपर एक तरह से काम नहीं करते हैं। और कई लोगों को इनसे परेशानी भी हो सकती है। यही वजह है कि रिबॉन्डिंग करने से पहले एलर्जी टेस्ट किया जाता है।जिससे यह पता चल सके कि इस केमिकल का आपकी त्वचा पर कोई नकारात्मक असर तो नहीं पड़ता।
नमी भी है जरूरी-
आपने अगर रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट करवाया है। तो उसके बाद नियमित रूप से बालों में तेल से मालिश करें शैंपू करने के बाद। अपने बालों में हमेशा कंडीशनर लगाएं। सप्ताह में एक बार हेयर स्पा अवश्य करें। आप चाहें तो घर पर एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल, अंडे या फिर दही से बने हेयर मास्क का उपयोग भी कर सकती हैं। इसके अलावा बालों में हमेशा हेयर सीरम का उपयोग करें।
दूरी बनाए गर्म पानी से-
रिबॉन्डिंग किए हुए बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोना चाहिए। ऐसे बालों पर गर्म या गुनगुने पानी के इस्तेमाल से उनकी नमी गायब हो जाती है। इसके अलावा अगर आपके बाल बारिश में गीले हो जाए। तो भी बालों में शैंपू और उसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बारिश के पानी में नमक और केमिकल हो सकते हैं। यह बालों को कमजोर बना उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Discussion about this post