अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रॉबर्ट बैटिनसन अब एक अलग किरदार में नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि 2008 से ‘Twilight’ सीरीज़ से फेम कमाने वाले अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन के पास अब और चुनौतियों से भरा किरादार निभाने का अवसर है। आपको बता दें कि रॉबर्ट पैटिनसन ने ‘Twilight’ फिल्म में वैंपायर का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था व इसी किरदार से उनकी हॉलीवुड में पहचान बन गई।
रॉबर्ट पैटिनसन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं-
इसके बाद अब वह बैटमेन के किरदार में नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इनका जन्मदिन भी आज ही है। रॉबर्ट पैटिनसन का जन्म 13 मई 1986 को लंदन में हुआ था। आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि रॉबर्ट ने अभिनय करने से बहुत पहले ही संगीत के लिए अपना प्यार जाहिर कर दिया था। उन्होंने करीबन चार साल की उम्र से गिटार और पियानो सीखना शुरू किया था। किशोरावस्था के दौरान रॉबर्ट अपने खुद के लिखे हुए गाने पब में गाते थे।
बैटमैन के रूप में पर्दे पर नजर आएंगे अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन-
इसके अलावा आपको बता दें कि खबरे ऐसी आ रही है कि अब बैटमैन के रूप में अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन की डेब्यू फिल्म 25 जून 2021 के बजाय अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी। इसके साथ ही बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना पड़ा है। बता दें कि अब तक डीसी स्टूडियो की फिल्म में बैटमैन का किरदार एक्टर एडम वेस्ट, माइकल कीटन, वैल किल्मर, जॉर्ज क्लूनी, क्रिश्चियन बेल और बेन एफ्लेक जैसे कलाकारों ने निभाया है। ऐसे में वह अब वैंपायर के बजाय बैटमान बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
फिल्म ‘Twilight’ के लिये रॉबर्ट पैटिनसन को साल का सबसे हैंडसम पुरुष के रूप में चुना गया था-
आपको बता दें कि ‘Twilight’ सीरीज़ के लिये अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन को साल का सबसे हैंडसम पुरुष के रूप में चुना गया था। इसके अतिरिक्त इनकी फिल्मे-Little Ashes, Remember Me, Harry Potter and the Goblet of Fire और The Childhood of a Leader को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। इसके अलावा आपको बता दें कि गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई पर रॉबर्ट को 92.15 प्रतिशत मिले थे। वहीं पीपल पत्रिका द्वारा 2008 में और ग्लैमर द्वारा 2009 में कराए गए एक सर्वेक्षण में उन्हें सर्वाधिक सेक्सी जीवित पुरुषों में से एक नामित किया गया।
Discussion about this post