बार्बी तो हर लड़की की ही पसंद है। हर लड़की अपने गुड़ियां में अपने आप को देखती है। इस बार बार्बी कंपनी ने लोगों के लिए कुछ अलग डिजाइन पेश किए हैं ताकि लोग उन बार्बीयो को देखकर प्रशंसा ले और वे अपने जीवन में दुखी ना रहे।चलिए हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी ही खास डिजाइंस-
अलग अंदाज है बार्बी का-
कंपनी ने अपनी बार्बीज को वास्तविक जीवन से जुड़ा है। कंपनी का मानना है जो लड़की बालों के झड़ने की समस्या से दुखी है। वह अपने आप को इस गुड़िया में देख सकती है पिछले ही साल कंपनी ने प्रोस्थेटिक पैर और व्हीलचेयर वाली गुड़िया को भी लांच किया था।
बार्बी डॉल के निर्माताओं ने दो नए डिजाइन पेश किए हैं। अपनी गुड़िया की रेंज की विविधता को बढ़ाने के लिए उन्होंने बिना बालों वाली और एक त्वचा रोग विटिलिगो से जूझ रही गुड़िया बाजार में लॉन्च की है। इस डॉल को बनाने वाली कंपनी मैटल ने कहा कि नई बार्बी गुड़िया को अपनी रेंज के साथ जुड़कर उनका ब्रांड सौंदर्य और फैशन का एक बहुआयामी नजारा प्रस्तुत करना चाहता है।
Discussion about this post