क्या आपको ये पता है की इस दुनिया बहुत से ऐसे लोग है जिन् प्यार हो चुका है और हर इंसान प्यार सिर्फ शायरीयां ही पड़ता है और वो शायर ही बनना चाहता है तो इसिलि आज खबर लाज़मी शायरी कॉर्नर में आपका स्वागत है।
1- उम्र के झांसे में ना आया करों
हर पल मुस्कुरा के बिताया करों
कोई बजह ना मिलेमे मुस्कुराने की
अगर कोई बजह ना मिले मुस्कुराने की
तो हमें याद करके मुस्कुराया करो।।।
2- जिन्दा रहते हुए भी आपको मौत का अहसास चाहिए
कि जिन्दा रहते भी आपको मौत का अहसास चाहिए
तो जनाव आप सिधा महोब्बत के पास जाइए।
3- किसी ने हमसे पूछा की आप क्या करते हो
कि किसी ने हमसे पूछा की आप क्या करते हो
हमने भी कह दिया भरोसा और प्यार छोड़कर सब करते है।
4- इश्क की मदहोशी में इतना कियू झूम रहा हू
इश्क की मदहोशी में इतना कियू झूम रहा हू
जानता हू की जहर है फिर भी पी रहा हू
5- दिल से जुड़े रिस्तों में दिमाग ना लगाओ
दिल से जुड़े रिस्तों में दिमाग ना लगाओ
निभाना है तो निभाओ वरना यू झूठा प्यार ना दिखाओ।।।
और शानदार शायरियां पढ़ने के लिए पढ़ते रहे अपना फेवरेट ब्लॉग खबर लाज़मी शायरी कॉर्नर।
Discussion about this post