अलीगढ़- सुशांत सिंह राजपूत केस ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला आ चुका है, जिसमे आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया हैं, जी हां सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस पर जांच का अधिकार संपूर्ण रुप से सीबीआई को दे दिया है। सुशांत केस पर CBI जांच के लिए उनके परिवार समेत उनके सभी फैंस ने एक ग्लोबल मोर्चा तैयार कर दिया था जिसमे सभी लोग लगातार सिर्फ सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
इस केस में मुम्बई पुलिस की भूमिका किसी नाटक के खलनायक की तरह ही रही हैं, जो अपनी हर कोशिश कर रहा है इस केस को दबाने के लिए, इस वजह से ही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक ये भी सवाल लगातार उठाएं जा रहे कि, इस केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार इतना क्यों डरी हुई हैं? और वह सच को सामने आने क्यों नही देना चाहती? कहीं उन्ही का तो कोई आदमी शामिल नही है इस केस में??
महाराष्ट्र सरकार V/S बिहार सरकार
सुशांत सिंह राजपूत केस सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े और अहम फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार V/S बिहार सरकार की गुत्थी पर से भी होकर गुजरेगा, जी हां इस पूरे केस के दौरान कई बार विहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर सुशांत इन्वेस्टिगेशन पर साथ न देने के बात जाहिर की थी। जिस बात पर आज सुप्रीम कोर्ट मुंबई पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी, जिससे ये साफ पता चलती है कि, इस केस से कोई सरकारी तथ्य ज़रूर जुड़ा हुआ है और वह तथ्य अगर वाकई हैं तो क्या है? यही आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार समेत उनके सभी फैंस की मांग है, क्योंकि सच का बाहर आना बहुत ज़रुरी है।
बिहार डीजीपी बोले- ये अन्याय के खिलाफ जीत
सुशांत केस पर CBI जांच का अधिकार मिलने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी खुशी जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि बिहार पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है और ये अन्याय के खिलाफ जीत है। हमें विश्वास है कि सुशांत को न्याय मिलेगा, हम पर कई आरोप लगाए गए हमें जांच नहीं करने दी गई। पटना पुलिस सब कुछ कानूनी रूप से कर रही थी और साथ ही यह भी कहा कि, रिया की हैसियत नहीं कि वो बिहार के मुख्यमंत्री पर इस तरह टिप्पणी करें।
इस फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन
सुशांत केस पर सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद सोशल मीडिया हर आम और खास व्यक्ति खुश दिखाई पड़ रहा है, जिस पर उनके परिवार के सदस्यों ने भी चैन की एक सांस भरी है। इसी के साथ आपको बता दें कि, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस फैसले के बाद ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि,- आखिरकार, केस की जांच सीबीआई करेगी। वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने लिखा- सच हमेशा विजयी होता है।
इस फैसले पर बॉलीवुड सितारे ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
सभी बॉलीवुड सितारे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खासा खुश दिखाई दिए, जिसमें अनुपम खैर ने अपने ट्वीट कर लिखा कि, जय-जय वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि,सत्य हमेशा आगे बढ़ सकता है और इस केस में शुरुआत से ही हाई-लाइट में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिया का नाम अपने पोस्ट में मेंशन करते हुए लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि #RheaChakraborthy बेहद खुश है, क्योंकि सीबीआई जांच के लिए उसके अनुरोध को आखिरकार सम्मानित किया गया है, और कहा कि , SC ने आपकी सुन ली CBI मुंबई में आ रही है कल। कंगना रनौत के इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग लाइक और रीट्वीट कर चूकें है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले कंगना रनौत का ओरिजिनल ट्वीट
I hope #RheaChakraborthy is extremely happy, since her request for a CBI enquiry has been finally honoured, She said "justice shall prevail."
SC ne Apki Sunli, CBI Is Coming To Mumbai Tommorow..😊😊 pic.twitter.com/J1vO5eKiR6
— Kangana Ranaut (@KanganaOffical) August 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उनकी एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे का ओरिजिनल ट्वीट
Justice is the truth in action 🙏🏻
Truth wins …. #1ststeptossrjustice pic.twitter.com/2CKgoWCYIL— Ankita lokhande (@anky1912) August 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ओरिजिनल ट्वीट
Congratulations to my extended Family!! So happy… first step towards victory and unbiased investigation. #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
Discussion about this post