अलीगढ़- जैसा कि आप सभी जानते हैं ऑस्ट्रेलिया में एक बड़े साइबर हमले Cyber Attack को अंजाम दिया गया है। इस हमले को लेकर चीन की तरफ सीधा इशारा किया जा रहा है। हालांकि इससे जुड़ी हुई कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। इसी के साथ आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए इस साइबर हमलों के बाद भारतीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो चुके हैं। भारतीय एजेंसियां कड़ी मुस्तैदी के साथ अपने काम में चौकन्ना हो गई हैं।
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने भारत को चेताया है कि , चीन की जमीन से भारत पर बड़े साइबर हमलों की कोशिश हो सकती है। यानी कि ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अगला साइबर हमला भारत पर भी हो सकता है। जी हां चीन पाकिस्तान व अन्य समर्थक देशों के जरिए भारतीय संसाधनों को साइबर हमलों का शिकार बना सकता है। इस बात की चेतावनी खुफिया एजेंसियों ने जारी कर दी हैं।
साइबर हमलों में माहिर है चीन
बता दें कि चीन की जमीन से पहले भी इस तरह के पीठ पीछे किए गए साइबर हमले Cyber Attack सामने आए हैं। जी हां पहले भी इस तरह चीन ने कई देशों पर हमले किए हैं। इस तरह के साइबर हमलों को पूरी प्लानिंग के साथ करने मे चीन के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट काफी माहिर हैं। इसके अलावा भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि चीन से चल रहे तनाव के बीच भारतीय प्रतिष्ठानों को ज्यादा सावधानी व गंभीरता बरतने की जरूरत हैं।
ऑस्ट्रेलिया को भी है चीन पर शक
ऑस्ट्रेलिया में हुए इस बड़े साइबर हमले Cyber Attack के बाद देश और दुनिया के कई एक्सपोर्ट ने इस हमले के पीछे चीन के होने का साफ इशारा कर दिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चीन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं देखा गया हैं, लेकिन इसमें पूरी तरह शक चीन पर ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में सरकारी, निजी, आर्थिक, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों में साइबर अटैक किया गया हैं।
इसी कूटनीति पर विश्वास करता है चीन
चीन को धोखा देने की पूरी तरह से आदत पड़ चुकी है। चीन हमेशा छुपकर बार करने में ज्यादा होशियारी समझता हैं। इसी को लेकर आए दिन चीन की तरफ से हुई धोखेबाजी की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। इसके अलावा साइबर हमले जैसा संकट अब ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत पर भी मंडरा सकता है।
Also Read-
- हर भारतीय नागरिक को जानना बहुत जरूरी है चीन का ‘Debt Trap’ पैटर्न, वरना भारत फिर से जिएगा गुलामी की जिंदगी
- इस शोध के अनुसार यह सिद्ध हुआ कि चीन ने इस वायरस को लैब में बनाया है !
Discussion about this post