2020 को अलविदा कहते हुए नए साल 2021 का स्वागत करने का समय आ गया हैं। जिसका जश्न हम में से कई लोग अपने घर पर रहते हुए मनाएंगे तो, वहीं बहुत से लोग देशभर की कई नायाब जगहों पर जाकर इस सैलिब्रेशन के मज़े को दोगुना करने का बारे में सोच रहे होंगे। ऐसे में अगर आप भी न्यूईयर सैलिब्रेशन का लुफ्त देश की किसी निहायती खूबसूरत डैस्टिनेशन प्लेस पर जाकर उठाना चाहते हैं। तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला हैं। क्योंकि इसी आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देशभर के ऐसे चुनिंदा डैस्टिनेशन प्लेसेज़ के बारे में जहाँ आपके न्यूईयर सैलिब्रेशन का मज़ा हो जाएगा दोगुना—
गोवा—
न्यूईयर सैलिब्रेशन के लिए बेहद खूबसूरत जगह हैं। वैसे तो यहाँ पर क्रिसमस के दिन से ही सैलिब्रेशन का एक अलग ही रूआब छा जाता हैं। बता दें कि गोवा के क्लबों में न्यईयर सैलिब्रेशन काफी जानदार होता हैं। इतना ही नहीं आपको यहाँ के कालवा, डोना पॉलो, मिरमार समेत कई बीचेज़ से लेकर पाणजी, दूध सागर वॉटरफॉल, ओल्ड गोवा जैसी जगहों की एक रूहानें सैलिब्रेशन का भी मजा उठा सकते हैं।
डलहौजी—
बता दें कि भारत में मौजूद डलहौजी को लोगों के बीच मिनी स्विजरलैंड के नाम से भी जाना जाता हैं। जहाँ सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके ये पेड़-पौधे और पहाड़ियाँ नए साल के जश्न के आनंद को दोगुना कर देती हैं। अगर आप इस न्यूईयर सैलिब्रेशन किसी बर्फीली-सी जगह पर ये जश्म मनाना चाहते हैं तो डलहौजी एक बेस्ट डैस्टिनेशन जगह हैं। इतना ही नहीं आप यहाँ बतौर रोमेंटिक डैस्टिनेशन भी घूमने जा सकते हैं।
उदयपुर—
राजस्थान में ऐसे कई खहर मौजूद हैं जो कि बेस्ट डैस्टिनेशन प्लेसेज़ के नाम से लोगों के बीच जाने जाते हैं। जिसमें से एक उदयपुर भी है। जो कि आपके न्यूईयर सैलिबेशन के लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती हैं। यहाँ की रानी झील, कई बड़े राजा-महाराजाओं के खूबसूरत और आलीशान महलों से लेकर यहाँ के ब्राइडेटेड हैंडिक्राफ्ट आपके दिल को छू जाने वाले हैं। यहाँ पर आपका न्यूईयर सैलिब्रेशन बेहद खूबसूरत और नायाब होने के साथ ही उसका मजा दोगुना हो जाएगा।
पुडुचेरी—
अगर आप भी कई बार अपने न्यूईयर का सैलिब्रेशन गोवा की खूबसूरत जगहों पर कर चुके हैं। जिसके चलते आप उसे इस साल अवॉइड करने की सोच रहे हैं तो आप पुडुचेरी को अपनी सैलिब्रेशन ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जो कि ट्रेडिशनल और फ्रांसीसी संसकृति का बेजोड़ मिश्रण हैं। जहाँ पर आप अपने न्यूईयर सैलिब्रेशन पर एक रूहानी खूबसूरती का एहसास कर सकते हैं।
गोकर्णा—
अगर आप एक शांत महौल में कुदरती खूबसूरती का एहसास करते हुए अपने न्यूईयर को सैलिब्रेट करना चाहते हैं तो कर्नाटक में मौजूद गोकर्णा एक बेस्ट डैस्टिनेशन प्लेस हैं। यहाँ के महामलेश्वर मंदिर से लेकर कई ऐसी जगहें मौजूह हैं जिनका नायाब खूबसूरती हमारी रूह को बेहद शांतिभरा सुकून पहुँचाती हैं।
Discussion about this post