आपको हर जगह फेशन ट्रेंडस को अपनाकर स्टाइलिश दिखने वाले लोग हजारों मिल जाएंगे, पर हमेशा खास तो वही लगते है जो अपना खुद का पर्सनल स्टाइल विकसित कर पाते है। कैसे करें यह काम वो भी पूरी बाखूबी के साथ बता रहा है आपका अपना खबर लाजमी फेशन ब्लॉग
बनाएं अपना खुद का स्टाइल
फैशन के हर लेटेस्ट ट्रेंडस पर नजर रखना बेशक अच्छी बात है,लेकिन स्टाइलिश दिखने के चक्कर में उन्हे आंख मूंदकर अपनाना कोई समझदारी की बात नही है। लेकिन सोचने वाली तो बात ये है कि, अधिकांश लोग ऐसा ही करते है। एक उदाहरण के लिए फिल्म “जोधा अकबर” में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का लुक ही लीजिए।
उस लुक का इतना क्रेज था कि हर लड़की जोधा और हर लड़का अकबर जैसा दिखना चाहता था। लेकिन उस लुक में कोई-कोई तो बहुत खूबसूरत लगा, पर कइयों की तो शादी की एलबम ही खराब हो गयी। वो इस लुक में पहचान में ही नही आईं। दरअसल, सभी महिलाऔ की कद-काठी,रुप-रंग और रहन-सहन का तरिका एक-दूसरे से अलग होता है।
तो जाहिर तौर पर एक जैसा स्टाइल सब पर सूट कर ही नही सकता। पर, जब महिलाएं इस बात करकें सिर्फ फेशन के लेटेस्ट ट्रेंडस ही फॉलो करती है, तो कभी-कभी वे आकर्षक लगने की जगह बहुत ही ज्यादा अटपटी सी लगने लगती है। तो आप ऐसी गलती करने से बचें और हमेशा अपना खुद का स्टाइल क्रिएट करें नाकी दूसरो का कॉपी करें।
जब लगना हो बोल्ड और बिंदास
अगर आपको टॉम ब्वॉय लुक पसंद है, तो ऐसे में आप जींस के साथ चाईनीज कॉलर कुर्ते,आंखो में मोटा काजल और हल्की लिपिस्टिक वाला लुक अपना सकती है। इसके अलावा बाइकर्स जैकेट्स,फॉक्स लेदर जैकेट्स और मेटल डिटेलिंग वाली लेदर बेल्ट्स भी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती है।

क्लासिक ड्रेस भी लगेंगी सबसे खास
ब्लू जींस के साथ किस्प व्हाइट शर्ट या अच्छी फिटिंग वाले कॉटन के सूट, सर्दियो के लिए अच्छी फिटिंग की जैकेट्स या ट्रेंच कोट आदि वॉडरोब में जरुर शामिल करें। यदि आप शॉर्ट ड्रेस की शौकीन हैं तो ब्लेक गाउन को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना ना भूलें।

जब दिखना हो सबसे अलग
कुछ लोगो को भीड़ से अलग दिखने में ही मजा आता है। इनके फैशन स्टाइल्स भी दूसरों से अलग होते है। ये खुद के बेहद दिलचस्प ग्राफिटि वाली शर्ट्स या बैग्स कैरी करना, कुछ एक्सेरीज पहनना, जिनमें चोकर, बंदाना से लेकर जींस के साथ पैरों में टोंरिग या बड़ी-बड़ी नोज रिंग तक सब कुछ फेशनेवल लग सकता है।
Discussion about this post