आई लाइनर कैसे लगाएं- आईलानर के एक स्ट्रोक से आपका चेहरा कैसे तुरंत खिल उठता है। पर कुछ घण्टे बाद क्या ये आईलाइनर आपको भी परेशान करने लगता है फैले हुए आइलाइनर को संभालनें में क्या आप भी काफी वक्त लगानें को मजबूर हो जाती है पर, अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखें, तो इस परेशानी से बच सकती है।
आई लाइनर कैसे लगाएं
पाउडर का कमाल –
आँखों पर आइलाइन की एक पतली सी परत लगाएं औ फीरर उसे पूरी तरह से सूखने दें । जब आइलाइनर सूख जाए तो इउसके उफर ब्रश की मदद से पाउडर लगाएं ।
फ्रिज से लें मदद –
अगर आप वैक्स आईलाइनर दइस्तेमाल में ला रही हैं तो यह ट्रिप आपके लिए मददगार साबित हो सकती है । इस्तेमाल में लाने से पहले दस मिनट के लिए आइलाइनर को फ्रिज में रख दें । अब इस ठंडे आइलािनर को लगाएं इससे आपकालाइनर बिलकुल नही फेलेगा ।
आई लाइनर कैसे लगाएं | आई लाइनर लगाने का तरीका
आई शैडो करेगा मदद –
आईलाइनक को फैलने से रोकने के लिए आई शैडो की मदद लेंं । आईलाइनर लगाने के बाद थोड़े से मोटे ब्रश की मदद से कोई गहरे रंग का आई शऐडो लगा लें इससे आइलाइनर लम्बे समय तक टिकेगा।
और पढ़े- आईब्रो घना करने के उपाय, अब आईब्रो को घना दिखाने के लिए नही होगी आईब्रो पेंसिल की जरूरत
पहले लगाएं फाउंडेशन –
अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो उसकी जगह आप फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल करें भी बेस के रुप में कर सकती हैं। आँखों के उपर पहले फाउंडेशन लगाएं । जब फाउंडेशन सूख जाए तब आईलाइनर लगाएं । इससे आईलाइन को अपनी जगह पर टिके रहने में मदद मिलेगी ।
ज्यादा लेयर से बचें –
आईलाइनर की ढेर सारी परत लगाकर आप यह अपेक्षा नही कर सकती हैं की वह लम्बे समय तक टिका रहेगा । आईलाइनर की ज्यादा मात्रा न र्सिफ जल्दी आपके आई मेकअप को बिगाड़ देगी बल्कि उस पर आसानी से क्रैक भी नजर आने लगेगी ।
यहां आपने जाना आई लाइनर कैसे लगाएं व आई लाइनर लगाने का तरीका। आप बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहे खबर लाज़मी ।
Discussion about this post