अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि निर्माता एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज़ ट्रिपल एक्स से उस विवादित सीन को हटा दिया है, जिसमें पत्नी अपने सैनिक पति की गैरमौजूदगी में किसी दूसरे आदमी से संबंध बनाती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सीन के हटाने के साथ-साथ एकता कपूर ने माफी भी माँगी। ऐसे में उन्हें निरतंर रेप भी धमकियाँ व सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है, जिससे नाराज़ होकर उन्होंने महीलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये।
एकता कपूर ने अपनी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया –
आपको बता दें कि दरअसल वेब सीरीज के सीन को लेकर उठे विवाद के बाद एकता कपूर को लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया और साथ ही एकता कपूर ने कहा कि उनकी मां, उन्हें और उनके बच्चे को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां सरेआम दी जा रही हैं। इसके साथ ही वह इंटरनेट पर इस तरह धमकाए जाने के खिलाफ हैं और ऐसे लोगों को डटकर मुकाबला करना चाहती हैं।
एकता कपूर-“उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे रेप की धमकी भी दे दी है।”-
आपको बता दें कि एकता कपूर ने कहा, ‘मैं यह सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि एक महाशय हैं जो सोचते हैं कि वह बहुत बड़े देशभक्त हैं, वह बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं। यहां तक की उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे रेप की धमकी भी दे दी है। अब यहां पर सेना की बात नहीं हो रही और न ही अश्लील कंटेंट की। अब यहां मेरी बात हो रही है। एक लड़की की, उसके बेटे की और उसकी मां के रेप की बात हो रही है, क्यों..? क्योंकि हमने अश्लील कंटेंट बनाया है। उनके कहने का मतलब है सेक्स गलत है लेकिन रेप सही है..?’
Discussion about this post