ज्यादातर आपने देखा होगा की सर्दीयों में हमारे हाथ कितने बेकार हो जाते है और चिड़चड़ी भी होती है। और हम कुछ काम भी नहीं कर पाते है पर अब आप फिक्र ना करें क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए है एक दम बेहतरी ट्रिक तो आइए पड़ते है।
1- ठंड के मौसम में हाथों को खूबसूरत रखने के लिए उन्हें ठंडी हवाओं के संपर्क मे आने से बचाएं। ठंड हवाओं के संपर्क में से बचाएं। ठंडी हवाओं के कारण हाथ बेहद रुखे हो जाते हैं।
2- अपने हैंडबैग में हमेशा मॉइस्चराइजर रखें और नियमित अंतराल पर उसे हाथों पर लगाएं। बादाम और ऑलिव ऑयल वाले मॉस्चराइजर हाथों के लिए अच्छे होते हैं। ये हाथों की नमी को लम्बे समय तक कायम रखते है।
3- हथोें की नमीज्या को बरकरार रखने के लिए हर दिन कुछ मिनट के लिए ही सही मॉस्चराइजर से अपने हाथों का मसाज करना न भूलें। मसाज से हाथों का रक्त चाप बेहद होगा । और वो खुबसुरत दिखेगें।
4- आपके हाथ आपके चेहरे जितने ही खुबसुरत दिखें, इसके लिए नियमित अंतराल पर हाथों की स्क्राबिंग करें। स्क्रब करने से हाथों की म्रत त्वचा हट जाएगी और उसमें निखार आएगा।
5- घर का कामकाज करते वक्त अपने हाथों को पर्याप्त सुरक्षा दें। अगर संभव हो तो प्लस्टिक के दस्ताने पहनकर ये काम करें। ऐसा करने से नाखून और हाथ आदि कम गंदे होगें और उनकी देखभाल करने में भी आपको ज्यादा परेशान नहीं होगी।
और अच्छे टिप्स लेने के लिए पढ़ते रहें खबर लाज़मी ।
Discussion about this post