अलीगढ़- बॉलीवुड फिल्म मेकर और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट Mahesh Bhatt इन दिनों काफी दिक़्क़तों का सामना करते हुए दिखाई पड़ रहे है फिर चाहें वह सुशांत केस में उनके रिया Rhea Chakraborty के साथ नाजायज़ संबंध के बारे में हो या फिर उनकी किसी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ, ये बात सच हैं कि महेश भट्ट का रिकॉर्ड उनकी निजी जिंदगी में कुछ खास अच्छा नही रहा है, लेकिन हाल ही में सुशांत केस में महेश भट्ट बुरी तरह फंस चुके है। जिसमें आएं दिन कोई ना कोई नया खुलासा होता रहता है।
आपको बता दें कुछ समय पहले ही महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया के पर्सनल वाट्सएप चैट वायरल हो रहे है। इस चैट को देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि सुशांत और रिया के रिश्तों को कमजोर बनाने में कही न कही महेश भट्ट का हाथ भी है। जैसे ही ये चैट सोशल मीडिया पर आएं उसके बाद सुशांत के सभी फैंस ने कड़ा आक्रोश जताते हुए। महेश भट्ट को एक ठरकी प्रवृत्ति का आदमी करार कर दिया है। जिसके चलते ट्विटर पर हैशटेग #TharkiMaheshBhatt वायरल होकर सभी की ट्रेडिंग लिस्ट में आ चुका है।
महेश भट्ट को कंगना ने इस हैशटेग #TharkiMaheshBhatt के साथ कुछ इस अंदाज़ में किया बेइज्जत
जी हां जैसे ही ये हैशटेग जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही कंगना ने इसी हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए महेश भट्ट के लिए लिखा, बेनकाब करो इस बुड्डे को…. आपको बता दें कि इस हैशटेग #TharkiMaheshBhatt को अब तक 35.7K लोग इस्तेमाल करके टिव्ट कर चूकें है। अब सभी लोग सिर्फ यही जानना चाहते है कि, महेश भट्ट का सुशांत केस से क्या लेना देना है। वहीं सुशांत केस में CBI की जांच लगातार चल रही है और केस की प्राइवेसी को देखते हुए प्रशासन यही कोशिश कर रहा है कि, केस से जुड़े हुए कोई भी लीड लोगो तक न पहुचे क्योंकि ये चीजें केस को कमजोर बना सकती है।
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट दोनो ने साध ली है चुप्पी
जैसा की आप जानते ही है कि अब रिया चक्रवर्ती Rhea Chakraborty और महेश भट्ट Mahesh Bhatt अपनी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही दे रहे है। वहीं इन दिनों रिया पूरी तरह अपनी वक़ील की बात मान रही है। जिसमें अपने वक़ील की ही बात मान कर कुछ समय पहले रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया था। अब इस केस में सुशांत Sushant Singh Rajput के परिवार समेत सभी की यही मांग है कि बस जल्द से जल्द सुशांत के हत्यारों का पता लगे।
When Tharki had a face: pic.twitter.com/NR1fg1iDuY
— Immortal Sushant Singh Rajput (@RiPSushantSR) August 22, 2020
Just look at that pervert #MaheshBhatt who’s refusing to leave her hand!!
We all know what he said to Jiah khan's family, and how they manipulated her murder into suicide!!
He needs to be behind the bars!!#TharkiMaheshBhattpic.twitter.com/4qsx8LbFkL
— Abhishek Narsingh 🇮🇳 (@AmanPradyuman) August 22, 2020
#TharkiMaheshBhatt Is On Trending.
Meanwhile Other Tharkis :- pic.twitter.com/wTwJufJoeO
— Meme_Raja (@thekhanwasif) August 22, 2020
Discussion about this post