हाथरस रेप केस (Hathras Rape Case) ने आज पूरे भारत देश को गहरे सदमे मे डाल दिया है, जहां पर कांग्रेस (Congress) पार्टी को कोई फर्क नही पड़ता वह इस केस में भी अपनी भद्दी राजनीति के हतकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। आपको बता दें कि, कांग्रेस न केवल हाथरस की पुलिस जांच में बेवजह बाधा उत्पन्न कर रही है, बल्कि उस पर पीड़ित पक्ष को उकसाने के आरोप भी लग रहे है। ऐसे में कांग्रेस के सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 सीक्रेट ऑडियो टेप ने कांग्रेस पार्टी का असली इरादों को एक बार फिर सबके सामने उजागर कर दिया है।
और पढ़े– #Hathrashorror -हाथरस की बेटी के साथ खड़े हुए बॉलीवुड के सिर्फ ये सेलिब्रिटीज
सीक्रेट ऑडियो टेप में हुआ मुआवज़े की रकम का जिक्र
कांग्रेस पार्टी की तरफ से वायरल हुए इस सीक्रेट ऑडियो टेप में मुआवज़े की रकम के जिक्र के साथ-साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि, इस वायरल ऑडियो क्लिप में पिड़िता को 25 लाख की जगह 50 लाख रुपये मुआवज़े की बात कही जा रही है और इस टेप में पीड़ित के परिजनों को ये भी कहा जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी के आने के बाद ही बयान देना है इस टेप में कोई परिजनों को बोल रहा है कि 25 लाख रुपये में फैसला मत कर लेना, 50 लाख रुपये हम देंगे। हालांकि, KHABARLAZMI इस ऑडियो की किसी भी तरह की सत्यता होने की पुष्टि नहीं करता है।
कौन है इन सब के पीछे?
इन सीक्रेट ऑडियो टेप के बहार आने के बाद कांग्रेस पार्टी को फिर से मुश्किलों में डाल दिया है। हर जगह से कांग्रेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। वहीं इस ऑडियो क्लिप को बाहर आने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या हाथरस का हंगामा एक सोच समझी साज़िश थी? क्या राहुल दाव्ररा किए गए हाथरस हंगामे की पटकथा कांग्रेस ने ही लिखी थी? अगर ये सब सवाल गलत है तो फिर वो शख्स कौन है जो (Hathras Rape Case) की पीड़ित के परिवार को अंदर ही अंदर निर्देशित कर रहा है? वो आदमी आखिर हैं कौन है जो पीड़िता के परिवार को सिर्फ प्रियंका और राहुल से ही बात करने के लिए दबाव बना रहा है?
वहीं दूसरी और हाथरस रेप केस (Hathras Rape Case) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूरे घटनाक्रम की हाथरस पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इस केस पर सी-एम योगी ने कहा है कि दोषियों को जो दंड मिलेगा, वो भविष्य में उदाहरण बनेगा हर उस शख्स के लिए जो अपने जहन में भी आपराधिक सोच रखेगा।
और पढ़े– हाथरस के बाद उत्तर प्रदेश की एक और किशोरी हुई दरिंदों की हैवानियत का शिकार, सिर कुचलकर की गई हत्या
Discussion about this post