यह आज कल का सबसे बड़ा सवाल है कि प्रेगनेन्सी तो हो गई अब ये पता चले कि डिलीवरी नॉर्मल होगी या नही । कई लोग ये जानने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाते है और तो और कई लोग तो जादू टोने से भी कोशिश करते है । लेकिन आज हम आपको ऐसे लक्षण बताएंगे जिनसे कन्फर्म हो जाएगा कि हाँ डिलीवरी नॉर्मल ही होगी या सिजेरियन। तो चलिए शुरु करते है –
- अगर आपके अंदर दर्द सहने की क्षमता कम है तो या तो उस क्षमता को बढ़ाएं एसा इसलिए अगर आप दर्द सहन नही कर पाएंगी तो डॉक्टर आपसे पूछे बिना ही कनफर्म कर देंगे कि आपकी डिलीवरी ऑपरेशन यानि सिजेरियन होगी ।
- सबसे बड़ा कारण यह भी देखा गया है कि कई महिलाओँ की गर्भाशय की जगह सामान्य से कम होती है । जिससे बच्चा बाहर नही आ सकता है । तो उस वक्त डॉक्टरर्स ऑपरेशन यानि सिजेरियन का सुझाव देते है ।
- अगर गर्भवती को हमेशा पीठ के दर्द की शिकायत रहती है । तो ये बात जान लें कि आपकी डिलीवरी नॉर्मल होने वाली है ।
- अगर गर्भवती को हमेशा डायरिया की शिकायत रहती है । तो ये बात जान लें कि आपकी डिलीवरी नॉर्मल होने वाली है
- तरल पदार्थ अगर ज्यादा मात्रा में स्त्रावित हो रहा है तो बात जान लें कि आपकी डिलीवरी नॉर्मल होने वाली है । और अगर नही तो सिजेरियन ही होगी ।
तो ये थे लक्षण जिनसे आप समय से पहले ही जान सकते है । कि डिलीवरी नॉर्मल होगी या नही ।
Discussion about this post