अलीगढ़ – सैफ अली खान के बेटे Ibhrahim Ali Khan ने अपना पहला प्रोफेशनल फोटो शूट एक कपड़े के ब्रांड के पिक्चर्स के लिए किया। जिसमें Ibhrahim Ali Khan ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अलग पिक्चर में इब्राहिम ने वाइट टी शर्ट भी पहनी जिसमें वह काफी उम्दा लग रहे हैं।
फैंस ने यह कमेंट करने में देर नहीं की कि Ibrahim Ali Khan हूबहू अपने पिता सैफ अली खान जैसे लगते हैं और तो और Ibrahim Ali Khan को कई लोगों ने सैफ अली खान के साथ कमपेयर भी किया है और कहा भी है कि यह छोटे सैफ अली खान है।
Ibrahim Ali Khan का वर्कफ्रंट –
अब बात करें इब्राहिम के वर्क फ्रंट की तो इब्राहिम ने भी एक्टर बनने के लिए इंटरेस्ट दिखाया है। उनकी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान की तरह। उनके करियर के बारे में सैफ अली खान ने पहले कहा था कि वह अच्छा लगता है और वह मुझसे भी ज्यादा गुड लुकिंग है वह बहुत ही चार्मिंग लड़का है और मैं यह सोचता हूं कि मेरे सारे बच्चे एक्टिंग में इंटरेस्ट दिखाएंगे। क्योंकि हम एक एक्टिंग फैमिली से हैं तो हमारी फैमिली पूरी ही इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और अगर मैं बात करूं इब्राहिम की तो वह थोड़ा छोटा है अभी। पर वह वही करेगा जो करना चाहेगा। अभी वह पढ़ाई में ध्यान देना चाहता है।
बर्थडे की पोस्ट पर किए थे नेगेटिव कमेंट –
अभी हाल ही में Ibrahim Ali Khan का जन्मदिन निकल कर गया है। जिसमें सारा अली खान ने उनके साथ फोटो पोस्ट करते हुए उनको जन्मदिन की बधाइयां दी। लेकिन लोगों ने उसको गलत तरीके से ले लिया और उस पर बहुत ही भद्दे कमेंट किए।
अगर इब्राहिम के एक्टिंग स्ट्रीम की बात की जाए तो उनकी बहन सारा अली खान ने कुछ टाइम पहले बताया था कि “मुझे लगता है Ibrahim Ali Khan जरूर एक एक्टर बनना चाहता है क्योंकि हम लोग फिल्म की बातें करते हैं और उसने यह भी बताया है कि वह एक एक्टर बनने का सपना देखता है” लेकिन मैंने भी उसको कहा है कि सपना देखना और हकीकत में बहुत अंतर होता है। हकीकत में अगर आपको एक्टर बनना है। उसके लिए सबसे ज्यादा मेहनत चाहिए होती है और जागरूकता भी।
Discussion about this post