क्या आपको भी दूसरों को देखकर जलन महसूस होती है? कि मैं इतनी stylish क्यों नहीं दिखती ।खूबसूरत दिखना कोई मुश्किल काम नहीं है ।इसके लिए बस आपको कुछ style मंत्र अपनाने होंगे जो आज हम आपको बताएंगे।
आज के दौर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जितना जरूरी अपने काम में परफेक्ट होना है। उतना ही जरूरी खुद को अच्छी तरह से पेश करना भी है। अब कामयाबी के लिए सिर्फ दिमाग ही नहीं बल्कि style का होना भी बेहद जरूरी माना जाता है। स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि फैशन डिजाइनर औरstylish की ही मदद ली जाए। कुछ बेहद सामान्य से फार्मूले की मदद से भी आप हर पल स्टाइलिश दिख सकती हैं।
स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे पहले आपके कपड़े ऐसे होने चाहिए जो आपके शरीर के आकार के अनुरूप हो। अक्सर देखा गया है कि महिलाएं छोटी ड्रेस, गहरा मेकअप, भारी वर्क वाली कुछ ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं ।जिन्हें पहनने के बाद वह सहज महसूस नहीं करती।

सही ड्रेस का चुनाव है जरूरी-
जरूरी नहीं कि हैंगर पर लगा हुआ है किसी डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया सो खूबसूरत ड्रेस आप पर भी उतना ही खूबसूरत होगा।कई बार शोरूम में सबसे पीछे लगा हुआ ड्रेस भी बहुत अच्छा होता है ।क्योंकि वह आप पर खूबसूरत दिखता है। इसीलिए सिर्फ फैशन और डिजाइन के नाम पर किसी परिधान को ना चुने ।जो आपकी स्टाइल को सूट करता हो। वही कपड़ा खरीदे।
एक्सेसरीज भी है बहुत जरूरी –
हर मौसम का अपना एक अलग फैशन व स्टाइल होता है। यह स्टाइल सिर्फ कपड़ों से ही नहीं बल्कि मेकअप और एक्सेसरीज से भी मिलकर बनता है। जिस प्रकार किसी भी चीज में उसकी एक्सेसरीज जरूरी होती है। इसी तरह आपके फैशनेबल लुक के लिए भी एक्सेसरीज उतनी ही जरूरी है। जैसे घड़ी और सनग्लास आप को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे।
जूतों की बिना स्टाइल है अधूरा –
मैचिंग जूतों के बिना स्टाइल अधूरा रहता है इसीलिए अच्छे स्टाइलिंग कपड़ों के साथ अच्छे स्टाइल के जूते होना बहुत जरूरी है। आपके जूतों की कलेक्शन में कुछ बेसिक रंग जैसे काली भूरी व नीले रंग की बेली जरूर होनी चाहिए। इसके अलावा सूट के साथ पहनने के लिए सैंडल कोल्हापुरी चप्पल आदि जरूर होने चाहिए।
Discussion about this post