अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि अभिनेत्री कंगाना रनौत और शिवसेना में शब्दों की आपसी भिड़ंत चलती ही रहती है। ऐसे में बता दें कि एक और कारण से कंगाना ने शिवसेना पर निशाना साधा है। दरअसल बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के Bar और Restaurant खुलने के निर्णय पर कंगाना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।
कंगाना ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है-
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस फैसले पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। साथ ही उद्धव ठाकरे पर कंगना रणौत ने एक बार फिर से गुस्सा जाहिर किया है। Bar और Restaurant खोलने और मंदिर बंद रखने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जवाब मांगा। अब इस पूरे मामले में कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में कंगाना चुप नहीं रही। वैसे भी कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया रहती हैं।
कंगाना-अच्छा लगा सुनकर कि गुंडा सरकार….
Maharashtra Governor wrote to CM Uddhav Thackeray, seeking re-opening of places of worship with COVID precautions
“I wonder if you’re receiving any divine premonition to keep postponing re-opening or you’ve suddenly turned ‘secular’ yourselves, the term you hated?” letter states pic.twitter.com/BedTgTSP2d
— ANI (@ANI) October 13, 2020
“>
अभिनेत्री ने महाराष्ट्र की सरकार को गुंडों की सरकार बताया है। कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अच्छा लगा सुनकर कि गुंडा सरकार से हमारे गवर्नर सर ने सवाल किए। गुंडों ने Bar और Restaurant खोल दिए और चालाकी से मंदिर बंद रखे।’ अपने ट्वीट में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा, ‘सोनिया सेना, बाबर सेना से भी बदतर व्यवहार कर रही है’। इसके साथ ही बता दें कि सोशल मीडिया पर कंगना रणौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Discussion about this post