अलीगढ़। अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड से शुरु हुई अभिनेत्री कंगाना रनौत की जंग ने अब अलग ही मोड़ ले लिया है। अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि कंगाना की यह व्यक्तिगत लड़ाई थी, जो कि उन्होंने सुशांत की मौत की आड़ में शुरु की। ऐसा इस लिये क्योंकि अब कंगाना हर किसी पर बयानबाज़ी करने लगी हैं। हाल ही में उन्होंने मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को ‘Soft Porn Star’ तक कह डाला।

जया बच्चन-जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो

दरअसल यह मामाल तब शुरु हुआ जब कंगाना ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ड्रग्स का लांछन लगाना शुरु कर दिया। इसके बाद भोजपुरी स्टार व बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी इस बात को सांसद में उछाला। ऐसे में अभिनेत्री व कांग्रेस सांसद जया बच्चन ने इसके विपरीत कहा कि ‘यह तो वहीं बात हुई, जिस थाली में खाया उसी में छेद किया, जिस इंडस्ट्री ने आपको इतना प्यार दिया उसी इंडस्ट्री की अब आप निंदा कर रहे हो।’
कंगाना- उर्मिला तो एक ‘Soft Porn Star हैं’

इसके साथ ही अभिनेत्री हेमा मिलिनी और उर्मिला मातोंडकर ने भी जया बच्चन का समर्थन करते हुए कहा कि किसी एक वयक्ति के कारण पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना गल्त है। ऐसे में इसके जवाब में कंगाना ने उर्मिला मातोंडकर को ‘Soft Porn Star’ तक कह डाला और बोली कि उर्मिला अपनी एक्टिंग के लिये नहीं जानी जाती, साथ ही जया बच्चन को जवाब देते हुए कंगाना ने कहा कि ‘किस थाली की बात कर रही हैं आप, जिसमें एक रोल के लिये मुझे अभिनेता के साथ सोना पड़ा।’
कंगाना की आलोचना-

कंगाना का अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को ‘Soft Porn Star’ कहना किसी को गवारा नहीं हो रहा है। ऐसे में बता दें कि उनकी हर तरफ आलोचना की जा रही है। एक पुरानी और जानी-मानी अभिनेत्री की तुलना किसी Porn Star के करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं। इसके साथ ही बता दें कि उर्मिला का कंगाना के इस बयान पर अभी कोई जवाब सामने नहीं आया है।
Discussion about this post