अलीगढ़। अभिनेत्री कंगना बॉलीवुड के खिलाफ अपने बाणों को निरंतर चलाई जा रही हैं। वह किसी भी मुद्दे में आकर बॉलीवुड की पूरी इंडस्ट्री को खरी खोटी सुनाने से हिचक नहीं रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर ‘Sexual Harassment‘ जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसके समर्थन अभिनेत्री कंगना रनौत उतर आई हैं। साथ ही कंगना ने पूरे बॉलीवुड को ‘Sex Predators‘ तक कह डाला।

जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा किया है-कंगना रनौत

Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don’t need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
“>
हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर ‘Sexual Harassment‘ जैसा गंभीर आरोप लगा दिया। साथ ही अनुरोग कश्यप ने इन आरोपों को फेक करार दिया। ऐसे में उनके समर्थन में कंगाना रनौत ऊतर आई जो कि आज कल पूरी इंडस्ट्री के खिलाफ खड़ी हुई हैं। ऐसे में वह इस मौके को कैसे छोड़ दें। पायल घोष का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा, ‘जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा किया है। जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गुप्तांग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जीभ को ले जाना। काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जबरदस्ती करना।’
बॉलीवुड सबसे ज्यादा Sex Predators हैं-कंगना
What #PayalGhosh says many big heroes have done this to me also, suddenly flash their genitals after locking van or room door or in a party during a friendly dance on the dance floor stick his tongue in your mouth, take appointment for work and come home but force himslef on you.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
“>
इसके अलावा कगंना ने कहा, ‘बॉलीवुड सबसे ज्यादा Sex Predators हैं,’ साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को ‘बुलीवुड’ यानी उत्पीड़न करने वाली फिल्म इंडस्ट्री की संज्ञा दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘#MeToo मूवमेंट ‘बुलीवुड’ में असफल रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा रेपिस्ट और शौषण करने वाले उदारवादी थे, इसलिए इस मूवमेंट को मार दिया गया। मुझे पूरा यकीन है कि अन्य पीडिताओं की तरह पायल घोष को भी परेशान किया जाएगा और चुप करवा दिया जाएगा। हम अच्छा समाज के हकदार हैं।’
Discussion about this post