Kinnar Ka Ashirwad – माना जाता हैं कि किन्नरों की दुआ और आर्शीवाद बेहद फलदायी प्रभावी होता हैं। वह खुशी के साथ जो भी आर्शीवाद या दुआ देते हैं उनमें इतना असर होता हैं कि कोई रंक से राजा भी बन जाए, साथ ही उस व्यक्ति के जीवन में कोई समस्या न रहे। जी हाँ किन्नरों को लेकर ऐसी ही अगगिनत बातें न जानें हम और आप कितनी दफा सुन चुके होंगे। जिनमें से ही एक हैं किन्नरों के सिक्का देने से जुड़ा तथ्य।
जिसके चलते जब भी किन्नर किसी भी नवविवाहित जोड़े या किसी नवजात शिशु के जन्म पर उनको दुआएं देने आते हैं, तो कभी न कभी आपने उनको नवविवाहित जोड़े या नवजात शिशु या माँ के हाथ में सिक्का देते हुए देखा होगा। ऐसा होते हुए देख कई बार आपके जहन में ये सवाल भी जरूर आया होगा कि आखिर ये किन्नर क्यों देते हैं अपने आर्शीूवाद के साथ सिक्का? साथ ही किन्नरों के ऐसा करने की पीछे का क्या हैं महत्व? आपके इन्ही सवालों के जवाब आइए जानें हमारे इस आर्टिकल के जरिए—
Kinnar Ka Ashirwad
Kinnar Ka Ashirwad, आखिर क्या हैं इसके पीछे की वजह और महत्व—
मान्यता हैं कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य का भागी बनाता हैं और इनकी दी गई दुआएं किसी भी व्यक्ति को बड़ी से बड़ी मुसीबतों से बचा लेती हैं। इसलिए माना गया हैं कि जब भी कोई किन्नर खुशी के साथ कोई भी सिक्का देते हैं तो आपके जीवन की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। बता दें कि किन्नरों को हमेशा से दान-पुन्य करने की प्रथा चली आ रही हैं, जो कि बेहद पुण्य का काम माना जाता हैं।
जिस बीच यदि आप किन्नरों को छोटी सी भी चीज दान करते हैं तो वह आपको हजारों दुआ और आर्शीवाद देना में कोई भी नही छोड़ते। यदि इसी बीच यदि वह खुशी के साथ आपको एक रूपये का सिक्का देते हैं तो आप इसे किसी हरे रंग के कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या तिजोरी में रख लें। जिससे आपके जीवन में पैसे से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और माँ लक्ष्मी आपके जीवन में वास करेंगी। किन्नरों का किसी भी व्यक्ति को खुशी के साथ सिक्का देना उनके आर्शीवाद का ही एक रूप माना जाता हैं। जो कि वह किसी व्यक्ति को खुशी के साथ उसकी बलाईयाँ लेते हुए देती हैं।
Kinnar Ka Ashirwad
इस सभी तथ्यों के बीच किन्नरों के सिक्का देने के पीछे का कारण उनकी दुआएं देने की नेकी होती हैं। जिसके महत्व के चलते उस व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी आर्थिक व पैसे से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसलिए जब भी कोई किन्नर आपको खुशी के साथ सिक्का देता हैं तो हमेशा उसे बताए गए तरीके साथ सँभालकर रखें। क्योंकि यही छोटा-सा सिक्का आपके जीवन में पैसों से जुडी सभी समस्याओं से आपको निजात दिला सकेगा।
Discussion about this post