अलीगढ़- जैसा की आप जानते है कि रियलमी अपने बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन और ज़बरदस्त फीचर्स के लिए जाना जाता है जिसके चलते लोगो को भी रियलमी स्मार्टफोन्स काफी पसंद आते है। ऐसे में आपके लिए एक और खुशखबरी रियलमी की तरफ से आ चुकी है कि, जिसमें रियलमी के एक नये अपकमिंग स्मार्ट फोन की खबर सामने आयी है जिसकी कीमत औऱ फीचर्स भी ग़जब के है बताये जा रहे है। जैसा की आप सभी जानते है कि, रियलमी के हर एक मॉडल कमाल के होते है। इसी के साथ भारत में एक और नया मॉडल इसी कंपनी का आ चुका है Realme 7 Pro , जिसकी कीमत और फीचर्स अपने आप मे ही बहुत खास है, जिसके बारे मे आज हम आपको अपने इस आर्टिकल मे बताने जा रहे है तो चलिये जानते है इसके ग़जब फीचर्स औऱ कीमत के बारे मे….
MUST READ- पलक झपकते ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिके रेडमी के फोन
Realme 7 Pro मे ख़ासियत
रियलमी 7 प्रो मे 6.6 इंच की फुल एचडी सुपर डिसप्ले है फॉन मे स्नेपड्रेगन 720 जी प्रोसेसर दिया जायेगा। हेंड सेट को 6 जीबी रेम और 128 जीबी इनविल्ट स्टोरेज मे लॉन्ज किया जायेगा।रियलमि के इस अपकमिंग स्मार्ट फोन मे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है इस स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 4500एमएएच की बैटरी दी गयी है। कंपनी का कहना है की 15 मिनट मे फोन की बैटरी 0 से 58 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और फोन का लाइट वेट यानि कि 182 ग्राम का फोन का वजन है।
Realme 7 Pro फीचर्स
रेम – 6 जीबी
बैटरी – 4500 एमएएच
स्क्रिन साइज – 6.6 इंच(16.76 सेमी)
ब्रांड – रियलमि
मॉडल – 7 प्रो
वजन – 182 ग्राम
स्टोरेज – 64 जीबी
प्राइस – 17999
लॉन्चिंग डेट – 14 सितम्बर
समय – 12.30 बजे
कलर ऑप्सन
Realme 7 Pro में आपको दो यूनिक कलर ऑप्सन देखने को मिल सकते है बता दे आपको इसमे पहला कलर मिरर व्हाइट और दूसरा मिरर ब्लू कलर के ऑप्सन मिलेंगे।
Discussion about this post