हर बार बलात्कार की घटनाओं के साथ-साथ एक यह सवाल सबके जहन में उठता है कि आखिर मर्द क्यों करते हैं बलात्कार। ऐसे में आपको बता दें कि इस सवाल का एक ही जवाब नहीं हैं, दरअसल कुछ जवाब स्त्रीयों की ओर से हैं तो कुछ जबाव मर्दाना है तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है आपको इस सवाल का मुक्कमल जवाब देने की। सबसे पहले आपको बता दें कि बलात्कार क्या है? तो बता दें कि किसी की इच्छा के खिलाफ किया गया काम बलात्कार है, किसी पर अपनी ख्वाहिश को जबरन थोपना बलात्कार है हालांकि यह कानूनी परिभाषा नहीं हैॆ, परंतु एक कड़वी सच्चाई हैं।
मर्द बलात्कार क्यों करते हैं?
इससे पहले हम आपको बता दें कि मर्द बलात्कार क्यों करते हैं? दरअसल मर्द अपनी यौन इच्छा को पूरी करना चाहते हैं बिना सामने वाले की इच्छा जाने।मर्द बलात्कार करते हैं क्योंकि वह अपनी तनाव भरी उत्तेजना को किसी और की रजीमंदी के बगैैर शांत करना चाहते हैं और एक शांत करने की जगह उन्हें स्त्री के अंदर ही दिखती है। कई बार यह जगह हमें छोटे बच्चों व जानवरों में भी दिखाई देती है।
मर्द का बलात्कार करने का क्या है कारण ??
मर्द का बलात्कार करने कारण यह भी है कि वह कहीं ना कही स्त्री को अपनी नीजी जायदात समझ बैठते हैं। इसके साथ ही वह स्त्री देह को काबू में करना चाहते हैं और साथ ही वह बदला भी लेना चाहते हैं। वह बलात्कार करते हैं क्योंकि वह बलात्कार को अपनी मर्दांगी समझ बैठे है। क्योंकी मर्द बलात्कार को मर्दाना साम्राज्य मानते है।
बलात्कार होने के बाद अपनी आत्मा से पूरी तरह मर जाती है एक स्त्री
सबसे ज़्यादा दुखद बात तो यह है कि बलात्कार होने के बाद स्त्री जाति को ही सभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और साथ ही प्रश्न भी उसी से किये जाते है, मानों वह इस हालत की खुद ही जिम्मेदार हो। इसके कारण मर्दों की हिम्मत बड़ती जा रही है, क्योंकि वह स्त्री को कमज़ोर समझते है और रेप जैसे संगीन आरोप दिन पर दिन समाज को पूरी तहर काला करते जा रहे हैं।
Discussion about this post