Sapne Me Pani Dekhna- सोते समय नींद के दौरान हमें सपने आना बेहद आम बात होती हैं। जो कि कभी डरावने तो कभी रोमांचक मोड़ लेते रहते हैं। बता दें कि सपनों का आना बेहद आम बात हो सकती हैं पर इस दौरान हमें कई अगल-अगल चीजों का दिखना इनको एक खास महत्व देता हैं। जिनमें से ही एक महत्वपूर्ण और बेहद रोमांचक तथ्य हैं सपने में पानी दिखना। जिससे जुड़े कुछ विशेष महत्व और इनका मतलब आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं तो आइए जानत हैं—
Sapne Me Pani Dekhna-
पानी का आस-पास बिखरे हुए देखना—
यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में अपने चारो तरफ पानी को बिखरे हुए देखता हैं तो इसका मतलब होता हैं। कि वह व्यक्ति काफी लम्बे समय से परेशान चल रहा था परंतु अब अब उनकी सभी परेशानियों का अंत होने का समय आ गया हैं। ऐसे व्यक्ति के जीवन में परेशानियों के निवारण और जीवन की नई शुरूआत की और इशारा करते हैं।
गर्म-उबलते हुए पानी से अपने आप को घिरा हुआ देखना—
यदि कोई व्यक्ति सपने के दौरान अपने आप को गर्म-उबलते पानी से धिरा हुआ पाता हैं तो यह संकेत व्यक्ति के दुख के चरम पर पहुँचने की ओर इशारा करते हैं। जिसके चलते व्यक्ति के जहन में नकारात्मकता का निवास होता हैं। ऐसे में व्यक्ति को किसी ऐसे साथी की तलाश करनी चाहिए जो उनके अंदर नकारात्मकता के विनाश में सहायक हों।
अपने आप को पानी के अंदर देखना—
यदि आप सपने के दौरान अपने आप को पानी के अंदर डूबा हुआ देखते हैं तो ये आपके जीवन के बेहद शुभ संकेत हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप इस अवस्था को अपने सपने में देखते हैं तो यह आपने जीवन में धन-वैभव और समृध्दि की ओर इशारा करता हैं।
मठ-मेला पानी देखना—
यदि कोई व्यक्ति सपने के दौरान अपने आस-पास मठ-मेला पानी देखता है या उससे अपने आप को पूरी तरह से घिरा हुआ पाता हैं तो इसका अर्थ हैं कि वह अपने जीवन में नकारात्मक ऊर्जाओं से पूरी तरह घिर चुका हैं। ऐसे में जरूरी हैं वह अपने जीवन में सकार्तमक पहलूओं की संगति और तथ्यों को अपनाएं।
Discussion about this post