अलीगढ़- हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बिली इलिश billie eilish इन दिनों काफी परेशान चल रही है और उनकी परेशानी का कारण है सोशल मीडिया पर उनके ब्रेस्ट पर भद्दे कमेंट्स। जी हाँ.. 17 साल की मशहूर सिंगर जिनकी इसही पिछले साल 2019 के जून में एक फोटो वायरल हुई थी। जिस फोटो में वह चढ़ाई चढ़ती नजर आ रही थी। जो कि काफी वायरल हुई। billie eilish ने एक मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान बताया कि ट्विटर पर लोग मेरे ब्रेस्ट पर चर्चा करते हैं। ट्विटर पर मेरे ब्रेस्ट पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहें है। यह क्या है? मैं ऑनलाइन भद्दे कमेंट और स्लट शेमेिंग से परेशान हूं।
billie eilish के मुताबिक मैं ऐसे ही डीएनए के साथ पैदा होंगी। बिल्ली ने बताया कि हाल ही में मैं अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल कर रही थी। मैंने टैंक टॉप पहना हुआ था। उसने मुझसे कहा कि शर्ट पहनो। मैंने उससे कहा कि मुझे शर्ट क्यों पहनना है? उसने कहा कि अगर तुम टैंक टॉप पहनती हो तो लोग तुम पर भद्दे कमेंट्स नही करेंगे।
14 साल की उम्र में ही गा दिया पहला गाना
बिली ईलिश billie eilish का जन्म अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ था। उनके परिवार में ज्यादातर संगीतकार और एक्टर्स हैं। उनका पहला बड़ा हिट 14 साल की उम्र में उनका पहला गाना ओशियन आई रिलीज हुआ था।
Discussion about this post