अलीगढ़। मॉडल-अभिनेत्री व pornstar पूनम पांडे को कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूनम पांडे मुंबई के मरीन ड्राइव पर बिना किसी कारण के अपनी हाई-एंड कार में घूम रही थी।
लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना का मामला हुआ दर्ज़
भारतीय दंड संहिता (IPC) के अनुसार पूनम पांडे और सैम अहमद को बॉम्बे (46) के खिलाफ धारा 269 (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना) और 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा की विधिवत घोषणा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ) और राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हिरमथ ने इस खबर की जानकारी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सर्वधिक मामले हैं और उस जगह पर लोगो के ऐसे व्यवहार पर पुलिस को अपनी कार्यवाही करनी ही पड़ेगी।
At least one of the two senior #MumbaiPolice officials who were a part of the team that questioned #ArnabGoswami has reportedly tested positive for #COVID19, according to Goswami’s lawyer Harish Salve.https://t.co/k8awEspH9F
— Oneindia News (@Oneindia) May 11, 2020
“>
इससे पहले भी पूनम पांडे कई बार रह चुकी है विवाद में-
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वह विवाद में हो, इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रह चुकी हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि पूनम पांडे दरअसल PORNSTAR हैं, साथ ही जब उन्होंने Bollywood में प्रवेश किया था, तब भी वह काफी विवादों में रही थी।
Discussion about this post