1-बार बार बढ़ते लॉकडाउन को
देखकर तो लग रहा है…
कि आजादी..
अब 15 अगस्त को ही मिलेगी
2-टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया?
टीचर बेहोश
3-हाय रे बेरोजगारी
एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था ,
एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया ,
लड़की – तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो ,
मेरा पहले से एक बॉय फ्रेंड है ,,
लड़का उसके कान के पास मुँह लेजाकर धीरे से बोला –
दीदी , आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ??
4-संता – यार सुना है,
हमारे पूर्वज बन्दर थे
बंता – पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे,
हमारे तो सरदार जी ही थे।
5-पत्नी ने सुबह सुबह पति को उठाया ,
पत्नी – सुनो जी, मैंने सपना देखा कि आप मेरे
लिए हीरों का हार लेकर आये हैं
पति – तो फिर से एक बार सो जाओ,
और सपने में ही हार पहन भी लो
Discussion about this post