अलीगढ़- देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को एक बहुत बड़ा झटका पहुंचा है। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री बिजनेस को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। ऐसे में सिनेमाघरों का खुलना और वहां पर लोगों का जाना तय नहीं है, जिसके चलते सभी बड़े सितारे अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करना ही सही समझ रहे हैं।
इन बड़े सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन और विद्या बालन जैसे बड़े नाम शामिल है। जी हां अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना सहित अभिनीत शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ और विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली ‘शकुंतला देवी’ दोनो ही फिल्मो का ऑनलाइन प्रीमियर करने की पूरी तैयारियां की जा चुकी है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ऑनलाइन प्रीमियर ऐलान होने के बाद ही, डिजिटल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज 6 भारतीय फिल्मों की घोषणा की है। जिनका प्रीमियर पूरी तरह डिजिटलाइज किया जाएगा जी हां सभी फिल्मों का प्रीमियर विशेष तौर पर प्राइम वीडियोस पर अगले 3 महीनों में किया जाएगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा।
अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “हम प्राइम वीडियो में हमारे उपभोक्ताओं की पसंद पर काम करने में विश्वास रखते हैं और यही विश्वास हमारे नवीनतम पेशकश की उत्पत्ति है.”
गुलाबो सिताबो, 12 जून
सुजीत सरकार के निर्देशन में बनाई जा रही है। फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी पर आधारित है। जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है। निर्देशक के अनुसार इस फिल्म में आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। इसके अलावा इस फिल्म का 12 जून को ऑनलाइन प्रीमियर कर दिया जाएगा।
शकुंतला देवी
विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा मूवी है। जी हां शकुंतला देवी ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थी। इस फिल्म के निर्देशन में अनु मेनन काम कर रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है।
Discussion about this post