जैसा की आप सभी जानते है कि, नवरात्रि ( Navratri 2020 ) का पावन त्योहार अब बस कुछ ही दिनों की दुरी से रहा गया है, माँ दुर्गा के नौ शक्तियों की पूजा का अवसर फिर से सभी भक्तों को मिलने वाला है, बता दें कि, हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व को बहुत ही पावन माना जाता हैं वही 17 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरु हो रहा हैं नौ दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार पर देवी मां की नौ अलग-अलग रुपों की पूजा अर्चना की जाती हैं नवरात्रि के दिनों को साल में सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
ऐसे में कई लोग अपने नये घर के गृह प्रवेश के लिए भी नवरात्रि को ही सबसे उचित मानकार अपने काम का श्री गणेश करते है, वहीं अगर आप भी इसी नवरात्रि ( Navratri 2020 ) गृह प्रवेश (Graha Pravesh) करने जा रहे है तो आपको इसको करने के कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे मे पता होना चाहिए। इन्ही महत्वपूर्ण नियमों को आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे है।
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि पर गृह प्रवेश (Graha Pravesh) करना होता है वेहद मांगलिक
आपको बता दें कि, शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जात हैं कि नवरात्रि ( Navratri 2020 ) पर गृह प्रवेश (Graha Pravesh) करने से घर में सुख समृद्धि और शांति का वास होता हैं माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं और कई गुना फल प्राप्त होता हैं। तो ऐसे में आप भी अगर अपने नये घर मे अपना पहला कदम रखने की सोच रहे है तो आप जरुर करें लेकिन कुछ नियमों के साथ…
Shardiya Navratri 2020 Graha Pravesh- इन महत्वपूर्ण नियम का रखें ध्यान
- जी हां गृह प्रवेश (Graha Pravesh) के समय कुछ महत्वपूर्ण नियमों का ध्यान रखना वेहद जरुरी होता है।
- अपने नए घर में प्रवेश करते वक्त कलश को साथ जरूर रखें।
- कलश में जलभर उसमें आम की पत्ती आव्सयक तौर पर रखें।
- कलश पर लाल रंग से स्वास्तिक का शुभ चिह्न बनाना जरूरी होता हैं।
- नवरात्रि पर नए घर में प्रवेश करते वक्त कलश के साथ नारियल, हल्दी, गुड़, चावल को जरूर लें जाएं।गृह प्रवेश करते वक्त पति पत्नी को साथ में प्रवेश करना चाहिए।
- नए घर में प्रवेश करते समय पति को अपना दाहिना पैर आगे और पत्नी को बायां पैर आगे रखना चाहिए।
- इससे सुख समृद्धि आती हैं। गृह प्रवेश (Graha Pravesh) के समय भगवान श्री गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख और श्रीयंत्र की पूजा व स्थापना करना जरूरी होता हैं।
और पढ़े- एकादशी के उपवास से प्रसन्न होते हैं भगवान श्री विष्णु, इन चीजों का करे दान
Discussion about this post