Sidhu Moose Wala Murder- पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से रविवार यानी आज के दिन ही सनसनीखेज घटना सामने आई है,जिसने सभी को होश उड़ दिए, आपको बता दें कि, बॉलीवुड और पंजाब के चहेते सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) वाला सिंगर की हाल ही में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण कोई डर्टी पॉलिटिक्स था हालांकि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के इस मर्डर के पीछे का सटीक कारण अभी साफ नहीं हुआ है।
अब जानना यह है कि क्या सुशांत की तरह सिद्धू मुझसे वाले की मौत का कारण जानने के लिए जनता आवाज उठाएगी? या फिर बस कुछ दिन आर आई पी लिखने के बाद सब इस घटना को भी भूल जाएगें। इस खबर के आने के बाद पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री भारी सदमें से गुजर रही है।
Sidhu Moose Wala Murder
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) एक ऐसा सिंगर जो कि पंजाब के छोटे से गांव से निकला और आज उनको भारत का बच्चा-बच्चा जानता है क्योंकि उनके बनाए हुए गानों पर पूरा भारत नाचता है, उनके गानों में एक ऐसी बात होती है जो शायद ही किसी और सिंगर से मिल पाए उसी चीज को पसंद करके उनके फैंस उनके लिए जान भी देते हैं। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की फैंस की गिनती देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी है।
यह जानकर उनके करोड़ो फेन्स और उनके परिवार को बहुत बड़ा धक्का लगा है जिसका शायद हम और आप अंदाजा भी न लगा पाए। वही इसके अलावा हम आपको बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने अपनी मौत के 7 घंटे पहले ही अपने पर्सनल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपडेट भी दिया है जिससे पता चलता है कि उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं थी।
यह सिर्फ एक सोचा समझा मर्डर ही है। अब इनकी मौत की वजह के इस राज से पर्दा हटाने की देर है अब यह पता चलेगा कि पर्दा हट पाएगा या नहीं या फिर यह भी सुशांत के केस की तरह ही कुछ समय तक चलेगा उसके बाद बंद हो जाएगा।
Sidhu Moose Wala Murder
अगर आपको बता दें, तो सुशांत के केस में सीबीआई की जांच भी हुई लेकिन उनकी मौत का कारण साफी नहीं हो पाया जिसकी वजह से भारत में काफी लोगों ने बॉलीवुड को बॉयकॉट भी करने को कहा और एक तरह से देखा जाए तो उस सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड के फैंस की संख्या गिरती ही चली गई क्योंकि सबका विश्वास बॉलीवुड से हटता चला गया इसीलिए ज्यादातर मूवीस फ्लोप ही जाती है।
अगर बात करें कंगना रनौत की तो उनकी अभी नई मूवी धाकड़ मैं काफी गिरावट आई और इस बात पर कंगना काफी ज्यादा ट्रोल भी भी किया गया था, जिस पर कहा गया 8वे दिन सिर्फ कुछ चार्य 5000 की ही टिकट बुकिंग हुई। जिसकी वजह से सीधा निशाना कंगना रनौत को किया जा रहा है।
Discussion about this post