अलीगढ़। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी पर अभी भी सवाल बना हुआ है, परंतु आज इस सवाल का जवाब सबके आजाएगा, क्योंकि आज सुशांत की Viscera Report सामने आएगी, जिससे यह साफ हो जाएगा कि सुशांत की हत्या हुई है या आत्महत्या हुई। साथ ही इस ऑर्टिकल में Viscera Report के बारे में भी बताएंगे कि आखिर क्या होती है यह?
क्या होती है Viscera Report ?

दरअसल मृतक के पोस्टमॉर्टम के बाद प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट को विसरा रिपोर्ट (Viscera Report) कहा जाता है। किसी व्यक्ति को दिए गए जहर या किसी अन्य घातक पदार्थ के मामले में, डॉक्टर पोस्टमॉर्टम के दौरान लीवर, पेट और किडनी की रासायनिक जांच के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करते हैं और अदालत में अपनी रिपोर्ट भेजते समय इसे संलग्न करते हैं। उस रिपोर्ट को Viscera Report को कहते हैं।
सुशांत की इस रिपोर्ट का नतीजा आज आएगा-

सुशांत की विसरा रिपोर्ट आने से यह साफ हो जाएगा कि आखिर उनकी मौत का कापण क्या है? पोस्टमाॉर्टम में निषपक्षता ना होने के कारण विसरा रिपोर्ट के नतीचे का इंतिजार किया जा रहा है। ऐसे में बता दें कि इस रिपोर्ट का काफी समय से इतिजार हो रहा है। जल्द ही एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा। इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी।
किन-किन लोगों का होगा पर्दा फाश-

सुशांत के परिवार वालो का मानना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है। ऐसे में उनका दावा है कि उनके बेटे को सुसाइड करने पर मजबूर किया है या उसकीा हत्या की गई है। साथ ही सुशांत के पिता का एक वीडियो भी सामने आया था जहां उन्होंने सुशांत की हत्या का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को बताया था। ऐसे में रिया चक्रवर्ती समेत उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सभी का फर्दाफाश हो सकता है।
Discussion about this post