अलीगढ़। खबरलाज़मी आपके लिये प्रस्तुत करने जा रहा है आज की टॉप-5 खबरे व 5 सबसे बड़ी न्यूज़ तो आईये चलिये जानते है कि आखिर कौनसी हैं वह टॉप-5 न्यूज़।
दुनियाभर में मनाया जा रहा है आज Mothers day-
जैसा कि आप जानते हैं कि हर साल मई के दूसरे रविवार को Mothers Day मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपनी-अपनी माँ के किये गए योगदानों व बलिदानों का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इन दिन को विश्वभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। आपको बता दें कि सास्त्रो व पुराणों में कहा गया है कि माँ के चरणों में स्वर्ग है, उन्ही चरणों के महत्वता को आज याद किया जाता है।
भारत में कोरोना मरीज़ों के की तादात हुई लगभग 63 हज़ार-
भारत में कोरोना के मरीज़ों का आँखड़ा दिन-प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि भारत के कोरोना मरीज़ों की संख्या लगभग 63 हज़ार पहुँच ही हई है। आपको बता दें कि भारत में कुल 62,939 केस कोरोना के हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से हो रही मौतों का आंखड़ा 2,109 हो गया है।
दिल्ली के Cardboard फैक्ट्री में लगी आग-
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर कम से कम 14 फायर टेंडर भेजे गए हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के फंसे होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी 20 लीग में भाग लेने की अनुमति दे सरकार: सुरेश रैना और इरफान पठान-
रैना ने सत्र के दौरान पठान को बताया कि- “मेरी इच्छा है कि बीसीसीआई आईसीसी या फ्रेंचाइजी के साथ कुछ योजना बनाए, जो भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग खेलने के लिए मिले। कम से कम हमें दो अलग-अलग विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति दें। अगर हम विदेशी लीग के संदर्भ में गुणवत्ता वाले क्रिकेट खेलते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उन सभी लीगों में खेलकर वापसी करते हैं।”
Discussion about this post