1-दिल को ऐसा दर्द मिला… जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।
2-सुकून ए दिल को नसीब तेरी बेरुखी ही सही
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा चाहे वो फ़ासला ही सही।।
3-तुझे भूलने की कोशिश में थोडा दिल दुखता है
इस दिल को तो हम देख ले मगर तू इसमें बसता है
4-ना जख्म भरे , ना शराब सहारा हुई
ना वो लौट कर आई ,ना मुहब्बत दुबारा हुई
5-तेरी गली में आकर
खो गए है दोनों.!
मैं दिल को ढूंढता हूँ
दिल तुमको ढूंढता है.!!
6-मेरे आँसुओं से भी आती है खुशबू, जब से इन आँखों में तुझे बसाया है;
जख्म भी मीठे लगते हैं, जब से तूने ये मेरा दिल चुराया है!
Discussion about this post