अलीगढ़ – एक तरफ जहां पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। इस महामारी नामक कोरोनावायरस COVID-19 की वजह से हर दिन हजारों लोग मौत की नींद सो रहे हैं। भारत ने भी कोरोनावायरस 3 मई तक लॉकडाउन Lockdown जारी हो चुका है।इस लोक डाउन की वजह से आम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच सेलेब्रिटीज से जुड़ी एक पुरानी बात सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है। वह बात किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के चहेते अभिनेता सैफ अली खान Saif Ali Khan और अमृता सिंह की है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर काफी उड़ रही है कि Saif Ali Khan की पत्नी अमृता सिंह ने खुद Saif Ali Khan को उनकी मां बहन की गाली दी थी जिसकी वजह से Saif Ali Khan को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा। वैसे हाल फिलहाल में सैफ अली खान और अमृता सिंह डायवोर्सड है। वह दोनों अब एक दूसरे के साथ नहीं रहते।
Saif Ali Khan इन दिनों अपने बेटे तैमूर के साथ पेंटिंग बनाकर वक्त बिता रहे हैं। दोनों को पेंटिंग बनाता देख करीना हैरान रह गई थी।
सैफ अली खान ने 1991 में खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। कुछ साल दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे और फिर रिश्तो में झगड़ा शुरू हो गया। और आखिरकार कुछ ऐसा हुआ जिससे तंग आकर सैफ को अमृता से तलाक ही लेना पड़ा।2004 में अलग अलग होने के बाद 2005 में सैफ अली खान ने इंटरव्यू में अमृता से तलाक की वजह बताई थी। और यही इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Saif Ali Khan ने इंटरव्यू में बताया था कि शादी के कुछ साल तक तो उनका रिश्ता अच्छा रहा, लेकिन बाद में अमृता ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था।अमिता उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा सभा के साथ गाली गलौज करती थी।13 साल तक अमृता को झेलने के बाद आखिरकार सैफ अली खान उनसे अलग हो गए।
Saif Ali Khan इंटरव्यू में बताया अमृता ने तलाक के बदले मुझसे ₹5 करोड़ की मांग की थी। अमिता को 2.5करोड़ रुपए दिए थे। बाकी बची हुई रकम में अमृता को थोड़ा थोड़ा करके दे रहा हूं। इसके अलावा में अमृता को हर महीने तब तक ₹100000 देता रहूंगा जब तक कि बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता। सैफ ने इंटरव्यू में कहा था कि वह बच्चों को अपने पास चाहते थे। लेकिन इसके लिए वह लगातार लड़ाई नहीं करना चाहते थे।क्योंकि Saif Ali Khan को डर था कि अगर उनके बच्चे उनसे दूर चले जाएंगे तो अमृता सिंह उनसे सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहने लगेंगी।
वॉलेट में रखते हैं बेटे की फोटो
Saif Ali Khan ने बताया कि मैं अभी भी अपने वॉइस में बैठे इब्राहिम की फोटो रखता हूं। हर बार मुंह से देखता था तो रात रात भर रोना आता था। मुझे हमेशा मेरी बेटी सारा की याद आती थी। उनसे मिलने कि मुझे इजाजत नहीं थी उन्हें भी मेरे पास आने की मंजूरी नहीं दी थी। वह अकेले ही मेरे साथ रह सकें।क्यों क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई महिला नहीं थी। जो बच्चों को उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी। 2007 में सैफ ने करीना कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था।दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 5 साल तक वेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली।
राज है यह बात
बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि सैफ अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री के लिए 1991 में फिल्म बेखुदी साइन की थी।डायरेक्टर राहुल रवैल कि इस फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग भी Saif Ali Khan ने ही पूरी कर ली।लेकिन बाद में डायरेक्टर ने उन्हें यह कहते हुए फैन से बाहर का रास्ता दिखा दिया कि उनका रवैया अनप्रोफेशनल है। बाद में उनकी जगह कमल सदाना को लिया गया।
सौतेले बच्चों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग
आपको बता दें कि बेशक Saif Ali Khan और अमृता सिंह का तलाक हो चुका है लेकिन उसके बावजूद करीना कपूर खान अपने सौतेले बच्चे यानी सारा अली खान और इब्राहिम दोनों के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं दोनों के साथ ही करीना कपूर का एक खास रिश्ता है।
Discussion about this post