साल 2020 बस एक दिन के बाद खत्म होने वाला है और मौजूदा हालातों को देखते हुए 70 प्रतिशत प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) अब भी जारी है। ऐसे में अगले साल 2021 में भी कुछ महीनों तक घर से काम करने का सिलसिला यूं ही जारी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है। सभी का आज लोग अपने घर से ही बिना किसी मुश्किल के काम कर पा रहे हैं तो उसके लिए सबसे ज्यादा शुक्रगुज़ार हमें टेक्नोलॉजी का होना चाहिए क्योंकि वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन्हीं तकनीकों के जरिए सभी लोग अपना ऑफिस का काम बिना किसी परेशानी के कर पाए।
इसके अलावा कई ऐसे और ऐप्स भी हैं जो आपकी (Work From Home) की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में और भी ज्यादा इज़ाफा कर देंगे इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही कई सारे बेहतरीन मीटिंग एप्स के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपना काम और भी ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से कर पाएंगे।
Work From Home– टॉप 5 मीटिंग ऐप्स
1.शेड्यूलवन्स (ScheduleOnce)
यह एक प्रोफेशनल ऐप है। जिसमें चाहे आप अकेले काम करते हों या आपके पास एक बड़ी टीम हो। यह आपकी मदद करेगा। शेड्यूलवन्स आपको कई यूजर्स और कैलेंडर बनाने में मदद करता है। इस ऐप के साथ आप अपने दिन भर का शेड्यूल बना सकते हैं और यह आप आपको वक्त-वक्त पर रिमाइंड भी कर आएगा
2- कैलेंडली (Calendly)
(Work From Home) के लिए यह ऐप और मीटिंग ऐप्स के मुकाबले इस्तेमाल करने में काफी आसान है। इसकी डिजाइन काफी साफ है। यह ऐप आपको टीमवर्क और इंडिविजुअल वर्क को ऑर्गेनाइज वे में करने के लिए मदद करेगा।
3. यूकैनबुक डॉट मी (YouCanBook.me)
वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको कई सारी मीटिंग और वर्कशॉप का हिस्सा होना पड़ता है ऐसे में यह ऐप आपकी मदद करेगा सभी प्रकार की अलग-अलग कैटेगरी वाइज ऑनलाइन मीटिंग को शेड्यूल करने में, और इससे आप अपनी पूरी टीम का कैलेंडर मैनेज कर सकते हैं।
4- रैली (Rally)
डूडल और वेनअवेलेबल की तरह रैली कई लोगों के साथ मीटिंग और इवेंट शेड्यूल करने में मददगार है। इसमें आप पोल कर सकते हैं। यह एप काफी आसान है। डूडल के विपरीत इसमें कई सारे फीचर नहीं हैं, लेकिन यह उलझनों से पूरी तरह से मुफ्त है।
5- नीडटूमीट (NeedtoMeet)
NeedtoMeet एप आपको कई लोगों के लिए मीटिंग या इवेंट को शेड्यूल करने की मदद करता है। इसमें मोबाइल ऐप, कस्टम यूआरएल, आसान मतदान, सूचनाएं और कमेंट जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर है, जो आपको और किसी मीटिंग ऐप्स में नही मिंलेगे।
Discussion about this post