बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा एक नए शो में नजर आ रहे हैं जिसका नाम है मुझसे शादी करोगी। जिसमें वह अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं। इस शो में उन्होंने लड़कियों का चुनाव करना होगा।
जिसमें कल ही आए एपिसोड में यह दिखाया गया कि जसलीन जोकि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट चुकी है। जो कि पहले अनूप जलोटा के साथ नजर आती थी।
लेकिन अब वह Paras छाबड़ा से शादी करना चाहती हैं। तो बिग बॉस के फैंस का यही कहना है कि जसलीन माथुरा ने बिग बॉस में ढोंग किया था। कि वह अनूप जलोटा से प्यार करती हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
अनूप जलोटा की उम्र जान रह जाएंगे हैरान –
अनूप जलोटा जोकि उनकी उम्र से 37 साल ज्यादा उम्र के हैं। और जसलीन और अनूप जलोटा के कई फोटोस और वीडियोस भी वायरल हुए हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं जसलिन की जो Paras छाबड़ा के नए शो मुझसे शादी करोगी में नजर आईं। जिसमें उन्होंने इस शो में आकर भी उन्होंने खुद पर काबू नहीं किया। और Paras छाबड़ा के साथ डांस करने लगी।
जिस पर पहले से चुनी हुई बैठी संजना, जिनको पारस छाबड़ा ने जसलीन से पहले चुना था। यानी कि वह भी मुझसे शादी करोगी तो जिस पर प्रियंका ने कहा कि हम नेशनल टेलीविजन पर हैं पूरे पूरा देश देख रहा है। तो खुद पर कंट्रोल करना चाहिए ऐसे डांस नहीं करना चाहिए।
संजना जसलीन से यह भी कहती है कि लगता है पेंट पहनना भूल गई है। जवाब में जसलीन कहती हैं अभी तो आई हूं लेकिन लगता है झगड़ा अभी ही हो जाएगा। इस एपिसोड में जसलीन के अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आए। शो में सिद्धार्थ और रश्मि दोस्त के तौर पर पारस और सेना की मदद करने आए हैं। हालांकि अंतिम फैसला शहनाज और पारस के हाथ में ही होगा।
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की रिलेशनशिप ने बटोरी सुर्खियां-
आपको बता दें बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही थी। शो के दौरान इन दोनों ने कहा कि यह एक दूसरे से प्यार करते हैं। तो वही शो के बाद खुलासा हुआ कि दोनों झूठ बोलकर शो में गए थे शो के बाद अनूप जलोटा ने कहा था हम दोनों में गुरु और शिष्य का रिश्ता है जबकि जसलीन शो में कहती थी। कि हम दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं अब इनका क्या केस है यह तो खुद ही जसलीन और अनूप जलोटा ही जाने।
Discussion about this post