अलीगढ। आपको बता दें कि अभी कुछ समये पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाला जिसके बाद वह पोस्ट काफी वायरल होने लगा। आपको बता दें कि यह पोस्ट उनके पालतु पेट व Bruno का है। दरअसल आपको बता दें कि आज उनके पालतु कुत्ते ने दम तोड़ दिया जिससे मायूस होकर विराट ने अपने कुत्ते Bruno की सोशल मीडिया पर तस्वीरे डालते हुए दुख जताया।
विराट कोहली को अपने पेट Bruno से था एक अलग ही लगाव
आपको बता दें कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान को शुरु से ही कुत्तों से काफी लगाव रहा है। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था। इसके साथ ही आपको हता दें कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू नमें अपने पेट Bruno को लेकर भी कुछ बातें कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने पेट Bruno से बहुत प्यार करता हूँ, मेरा अलग ही बॉंड है। जब भी में घर लौटता हूँ वह मेरी तरफ पूछ हिलाता हुआ आता जिसे देखकर मेरी सारी थकान दूर हो जाती है।’ उनके इस बयान में यह साफी ज़ाहिर हो रहा है कि वह अपने पेट Bruno से कितना प्यार करते थे।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर विराट ने Bruno की कई बार तस्वारें शेयर की हैं
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने अपने पेट Bruno की तस्वीरे सोशल मीडिया पर सेशर की हो। इससे पहले भी वह कई बार अपने पेट की फोटो शेयर करते हुए नज़र आ चुके हैं। इसके साथ ही उन तस्वीरों में आप उनकी बॉंडिंग देखकर ही जान सकते हैं।
Discussion about this post