शादी के वक्त आप कितनी भी तैयारी कर ले। लेकिन कुछ ना कुछ कमी छूट ही जाती है ।अगर आप शादी की तैयारियों में किसी भी प्रकार की गलती होने से बचना चाहती हैं। तो कुछ सबसे खास चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होता है। जो हम बताने जा रहे हैं चलिए शुरू करते हैं। शादी करने से पहले कौन-कौन सी बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए? अगर आपके मन में भी सही सवाल चल रहा है तो यही मिलेगा आपको इसका सही जवाब….
शादी करने से पहले कौन-कौन सी बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए?
शादी करने से पहले कौन-कौन सी बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए?
बजट करें निर्धारित –
कोई भी कार्य करने के लिए बजट निर्धारित करना और उसके मुताबिक चलना बेहद अनिवार्य है। बिना बजट के काम शुरू करना सबसे पहली और बड़ी गलती होती है। इसीलिए जब आप शादी के लिए सामान की शॉपिंग शुरू कर रहीं है ।तो दोनों परिवार सबसे पहले आपसी विचार-विमर्श द्वारा शादी में खर्च की जाने वाली राशि का बजट सोच रहे हैं। अक्सर हम शादी को यादगार बनाने के लिए सबसे अधिक खूबसूरत वालक सजावट करवाने की होड़ में ऐसा इंतजाम कर बैठते हैं। जो बजट से बाहर होता है।
मेहमानों की बनाए लिस्ट –
खुद के बजट के मुताबिक मेहमानों की लिस्ट तैयार करें। जितने लोगों का खर्चा आप बहन कर सकती हैं। उतनी ही लोगों को बुलाएं अक्सर लोग सो मेहमान की लिस्ट बनाते हैं और बाद में डेढ़ सौ लोगों की भीड़ को बुलाकर सब काम अस्त-व्यस्त कर बैठते हैं। मेहमानों की संख्या जितनी बढ़ेगी उनके लिए खाने-पीने और उठने बैठने की समस्या करने में उतनी ही मुश्किल आएगी। और बजट बिगड़ने की आशंका भी बढ़ जाती है तो इस बात का ध्यान रखें।
सारा खर्च माता-पिता पर ही ना डालें –
यदि आप यह मानकर चल रही है। कि शादी के सभी खर्च अपने माता-पिता से ही कराएं तो यह गलत होगा। यकीनन हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी को बहुत बेहतर तरीके से करना चाहता है। लेकिन अपने सभी शौक पूरे करने के लिए उन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ डालना अनुचित है। इसीलिए शादी के खर्च को बांट लें कुछ खर्च माता-पिता करें वही कुछ खर्च आप लोग भी करें।
खाने पीने की ना करें अनदेखी –
ज्यादातर दूल्हा दुल्हन शादी की भाग दौड़ में खाने-पीने की अनदेखी करते हैं। पार्लर की अपॉइंटमेंट ,बुटीक में ड्रेस की फिटिंग चेक करने जाना ,ढेरों रस्में इन सब में खाना खाने और पानी पीने का बिल्कुल वक्त नहीं मिलता ।आप चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो अपने खान-पान को अनदेखा न करें। बीच-बीच में कुछ ना कुछ खाते नहीं अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हो सकता है। कि इन शादी के वक्त ही आपकी तबीयत खराब हो जाए जो कि आपकी पूरी शादी व विवाह का माहौल बिगाड़ दे।
Discussion about this post