अलीगढ़- कोरोनावायरस से बचने के लिए बाजार में तमाम तरह के मास्क Mask मौजूद हैं लेकिन ऐसे में आपने कई लोगों को घर के बने कपड़े वाले मास्क को लगाए हुए देखा होगा। इसके अलावा अगर डब्ल्यूएचओ WHO की मानकर देखा जाए तो उनके मुताबिक कोरोना से बचने के लिए N95 Mask ही सबसे सही है लेकिन इन दोनों तरह के मास्को में आखिर क्या अंतर है ? यह कोई नहीं बताता हैं जी हां इसी उलझन भरे सवाल का जवाब आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
जानिए क्या है N95 Mask और कपड़े वाले Mask में अंतर
N95 Mask
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं यानी कि डॉक्टर और नर्सेज के लिए अधिक सुरक्षा बरतने के लिए N95 Mask मास्क सबसे दमदार हैं। जी हां इन मास्क को 100% सुरक्षित माना जाता हैं क्योंकि इससे लिक्विड ड्रॉपलेट्स और दूसरे का स्लाइवा शरीर में प्रवेश नहीं करता। इसके अलावा N95 Mask बैक्टीरिया, धूल और सभी नेगेटिव पार्टिकल से आपके स्वास्थ्य को 100% तक बचाता है।
घर का बना कपड़े वाला मास्क
घर में बने हुए मास्क ज्यादातर कॉटन के कपड़े के बने हुए होते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मानी जाए तो यह मास्क उतने दमदार नहीं होते जितने की N95 Mask और सर्जिकल मास्क, क्योंकि कपड़े वाले मास्क को 2 परतो के साथ तैयार किया जाता है। बता दें कि इस तरह के कपड़े वाले मास्क सिर्फ बैक्टीरिया, धूल से बचाव कर पाता है। ऐसे में हम भी आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप उन व्यक्तियों में से हैं जिनका घर से निकलना दिन में 3 से 4 बार होता है तो ऐसे लोगों को सर्जिकल मास्क या फिर N95 Mask ही इस्तेमाल करना चाहिए।
इन दो मास्क की भी हैं बाजार खूब मांग
सर्जिकल मास्क
ये मास्क ज्यादातर नीले और हरे रंग के होते हैं और तीन परतों के साथ इन्हें बनाया जाता है बता दें कि यह मास्क बैक्टीरिया धूल और परागकणों से 80% तक सुरक्षा प्रदान करता है। यह थोड़ा ढीला होता है ऐसे में अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल करना ही है तो इसे अच्छी तरह फिटिंग करें और मुंह व नाक को ठीक प्रकार ढककर लगाएं।
एक्टिवेटेड कार्बन मास्क
एक्टिवेटेड कार्बन मास्क का प्रयोग आमतौर पर गंध को रोकने के लिए किया जाता है। ऐसे मैं आपको बता दें कि इस तरह के मांस्क के महज 10 फ़ीसदी तक ही सुरक्षा दे पाते हैं और साथ ही यह मास्क वायरस से बचाव करने में कारगर नहीं होते है। यह बैक्टीरिया और बाकी धूल पार्टिकल्स को रोकने के लिए सिर्फ 50 से 60 परसेंट तक ही सुरक्षा कर पाते हैं।
KN95 MASK
लोगों को इस मास्क के बारे में बहुत ही गलत जानकारी है कि, KN95 और N95 एक ही तरह के मास्क हैं, बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बाजार में मौजूद दुकानदार इसे अपनी दुकानदारी करने के लिए KN95 मास्क को N95 का ही विकल्प बताकर बेच देते हैं। जबकि ऐसा नहीं है यह मास्क उनकी तरह सुरक्षित बिल्कुल भी नहीं है।
ना करें दुपट्टा और अंगोछा का प्रयोग
जी हां अपने कई लोगों को देखा होगा जो मास्क की जगह अंगोछा या फिर दुपट्टे का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपको बता दें कि अंगोछा या फिर दुपट्टे से आप नाक और मुंह को ढक तो सकते है लेकिन उससे सुरक्षित नहीं रहा जा सकता है क्योंकि अंगोछा या फिर दुपट्टे बांधने वाले जब उसे खोलते हैं तो उन्हे यह नहीं याद रहता कि सामने वाला हिस्सा कौन सा है ऐसे में उसे दोबारा प्रयोग करने पर वही इससे आगे पीछे हो जाता है। इससे सतह पर मौजूद संक्रमण या वायरस शरीर में अंदर आसानी से प्रवेश कर सकता है।
Discussion about this post